कोरिया: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ ने लावारिस मवेशियों को लेकर कदम उठाया है. सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को इकट्ठा कर 25 से ज्यादा मवेशियों को जंगल में छोड़ा गया है. गौ सेवकों ने नगर पालिका परिषद की इस कदम का विरोध किया है और बिना किसी व्यवस्था के मवेशियों को जंगल में छोड़ने का आरोप लगाया है. इस कदम से इलाके के गौ सेवकों में भारी नाराजगी है.
RTI कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट में मवेशियों को हटाने के उद्देश्य से जनहित याचिका लगाई गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सभी नगरीय निकायों को सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को व्यवस्थित करने का आदेश दिया था. इसी आदेश के बाद कोर्ट ने यह कदम उठाया है.
पढ़े:दामाद ही निकला हत्यारा, तीन लोगों की हत्या कर घर में ही जला दी लाश
जल्द बनेगा कांजी हाउस
इस घटना के बाद शहर में कांजी हाउस बनाने की मांग तेज हो गई है. जिस पर नगरपालिका के सीएमओ ने कहा है कि जिले में कांजी हाउस तैयार किया जा रहा है. और ग्रामीण इलाकों में गौठान बनाया गया है. जंगल में मवेशियों को छोड़ने की बजाय जिला प्रशासन को उसकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी. अगर भूख प्यास से जंगल में मवेशियों की मौत होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.