कोरियाः न्यायालय के आदेश पर जनपद सीईओ और सांसद प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज किया गया. महिला जनपद सदस्य से बदसलूकी और उसके पति को थप्पड़ मारना जनपद सीईओ और सांसद प्रतिनिधि को महंगा पड़ गया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
जनपद सीईओ और सांसद प्रतिनिधि पर आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सोनहत जनपद के सीईओ राजेश सिंह सेंगर और सांसद प्रतिनिधि आर पाण्डेय ने उनसे बदसलूकी की. पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने पंचायत कार्य में दबाव बनाने का काम किया. पीड़ित ने दोनों अधिकारियों पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है.
गेवरा खदान में गोलीबारी, CISF सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज
विशेष न्यायालय ने अपराध दर्ज करने का दिया निर्देश
पीड़ित जनपद सदस्य के पति ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आईजी से भी गुहार लगाई, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद जनपद सदस्य के पति ने कोर्ट में अपील कर न्याय की गुहार लगाई .
सोनहत थाना से लेकर आईजी तक को सौंपी शिकायत
फरीयादी ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई के लिए उसने कई जगह शिकायत की थी. लेकिन कहीं भी उसे न्याय नहीं मिला. फरियादी की पत्नी जनपद सदस्य मानमती ने कहा कि 1 जनवरी 2021 को सोनहत थाना, अजाक थाना, पुलिस अधीक्षक कोरिया के पास लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया. साथ ही 8 फरवरी 2021 को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा से भी शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी. बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. इससे विशेष न्यायालय में फरियाद प्रस्तुत किया गया.