कोरिया: कोरिया जनपद के मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में कोरोना को देखते हुए बाजार में लग रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साप्ताहिक मंडी को आमाखेरवा में शिफ्ट किया गया था. जिसको लेकर कुछ व्यापारियों ने नाराज होकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजूकुमार केशरवानी के नेतृत्व में जैन मंदिर के पास सड़क जाम कर प्रसाशन का विरोध किया. जिस पर मनेंद्रगढ़ एसडीएम ने राजूकुमार केशरवानी और अन्य लोगों पर सड़क जाम करने और महामारी एक्ट का उल्लंघन करने को लेकर मनेंद्रगढ़ थाने में शिकायत की. इसपर मनेंद्रगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
कोरोना काल में मनेंद्रगढ़ एसडीएम आरपी चौहान काफी गंभीरता से नियमों को लागू करा रहे हैं. कुछ दिन पहले नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा देवी पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ बाजार का निरीक्षण किया था. जहां उन्होंने बाजार में लग रही भीड़ को देखकर, साप्ताहिक मंडी को आमाखेरवा में लगाने के निर्देश दिए थे.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर बीजेपी का निशाना, नक्सलवाद के मुद्दे पर घेरा
राजूकुमार ने किया था विरोध
नगर पालिका अध्यक्ष के इस आदेश का पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजूकुमार केशरवानी ने विरोध किया था. इसके लिए उन्होंने लोगों को इकट्ठा कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसको लेकर एसडीएम ने थाने में राजूकुमार केशरवानी और अन्य के खिलाफ सड़क जाम करने और महामारी एक्ट के तहत मनेंद्रगढ़ थाने में मामला दर्ज किया. राजूकुमार पर कोरोना काल के दौरान लोगों को इकट्ठा करने, महामारी एक्ट का उल्लंघन करने और सड़क जाम करने को लेकर एसडीएम ने इसकी शिकायत थाने में की थी.