ETV Bharat / state

कोरिया: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का हुआ आयोजन - कोरिया में मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को अनुविभागीय अधिकारी शिविर का जायजा लेने पहुंचे. जहां उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए.

camp organized in koriya
कोरिया में लगाया गया शिविर
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:05 PM IST

कोरिया: हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर चलाया जा रहा है. शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के के लिए रविवार को अनुविभागीय अधिकारी आरपी चौहान पहुंचे. उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया.

ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

जिले के पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, अविवादित नामांतरण/अविवादित बंटवारा, नई पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किये जाने के लिए शिविर लगाया गया है. जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

नक्सल क्षेत्र के लोगों को मिल रहा आयुष्मान आपके द्वार अभियान का लाभ

बनाए गए 334 कार्ड

जयेंद्र साहू और अमित रघुवंशी ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड के लिए संचालित कैंप का निरीक्षण किया गया. जहां ग्राम पंचायत कुंवारी में केसरी नंदन गुप्ता के द्वारा 42 कार्ड, ग्राम पंचायत नौढ़िया में दुर्गा प्रसाद के द्वारा 10 कार्ड, ग्राम पंचायत बेलगांव अजीत गुप्ता के द्वारा 40 कार्ड, ग्राम पंचायत माडीसराई में आशीष श्रीवास के द्वारा 42 कार्ड, ग्राम पंचायत बेला में विनय सिंह के द्वारा 55 कार्ड और ग्राम पंचायत मरखोही मेंं विपिन सिंह के द्वारा 145 कार्ड बनाए गए. इस तरह शिविर में कुल 334 आयुष्मान कार्ड बनाए गए.

कर्मचारियों को दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उत्साहित दिखे. अनुविभागीय अधिकारी ने शिविर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्मान योजना से छूट न पाये. ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेने के लिए जागरूक करें, ताकि शिविर का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके.

कोरिया: हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर चलाया जा रहा है. शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के के लिए रविवार को अनुविभागीय अधिकारी आरपी चौहान पहुंचे. उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया.

ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

जिले के पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, अविवादित नामांतरण/अविवादित बंटवारा, नई पात्रता पर्ची वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किये जाने के लिए शिविर लगाया गया है. जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

नक्सल क्षेत्र के लोगों को मिल रहा आयुष्मान आपके द्वार अभियान का लाभ

बनाए गए 334 कार्ड

जयेंद्र साहू और अमित रघुवंशी ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड के लिए संचालित कैंप का निरीक्षण किया गया. जहां ग्राम पंचायत कुंवारी में केसरी नंदन गुप्ता के द्वारा 42 कार्ड, ग्राम पंचायत नौढ़िया में दुर्गा प्रसाद के द्वारा 10 कार्ड, ग्राम पंचायत बेलगांव अजीत गुप्ता के द्वारा 40 कार्ड, ग्राम पंचायत माडीसराई में आशीष श्रीवास के द्वारा 42 कार्ड, ग्राम पंचायत बेला में विनय सिंह के द्वारा 55 कार्ड और ग्राम पंचायत मरखोही मेंं विपिन सिंह के द्वारा 145 कार्ड बनाए गए. इस तरह शिविर में कुल 334 आयुष्मान कार्ड बनाए गए.

कर्मचारियों को दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उत्साहित दिखे. अनुविभागीय अधिकारी ने शिविर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्मान योजना से छूट न पाये. ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेने के लिए जागरूक करें, ताकि शिविर का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.