कोरिया: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को खाने-पीने की कमी ना हो इसके लिए राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध पहले से ही सुनिश्चित कर लिए हैं. जनकपुर में बीपीएल राशन कार्ड धारकों को अप्रैल और मई का चावल एक साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान पूर्व में निर्धारित एक रुपए किलो चावल की दर में भी छूट दे दी गई है.
राज्य सरकार ने गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों को 2 महीने का चावल एक साथ निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए तत्काल सर्वर की सभी तकनीकी जरूरतों को शुरू कर दिया है. उपभोक्ता एक साथ अप्रैल और मई माह का चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उठा सकते हैं. इस संबंध में माननीय विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की सरकार सबको चाहे वह गरीब हो या अमीर हो राशन देने का काम कर रही है.
बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मिल रहा राशन
1 अप्रैल से 2 महीने का राशन देने का निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है. इसके साथ ही सारे ग्राम पंचायत को यह निर्देश दिया गया है कि सारे ग्राम पंचायत में एक-एक क्विंटल चावल-दाल की व्यवस्था करें. अब शासन के आदेश के अनुसार गरीब बीपीएल कार्ड धारकों को हर वार्ड में निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.