कोरिया: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई. बैठक का आयोजन जनपद पंचायत खड़गवां के पंचायत भवन में हुआ. बैठक में मुख्य रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, प्रदेश समन्वयक दिनेश शर्मा, राजीव गांधी पंचतीय राज की जिला समन्वयक संगीता राजवाड़े, सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष जगलाल राजवाड़े, कांग्रेस नेता मुख़्तार अहेमद, ओमकार पाण्डेय शामिल हुए.
पढ़ें: सिब्बल के बयान पर बघेल का पलटवार! '15 साल बाद भी लौट सकते हैं और ठीक से लौट सकते हैं'
बैठक के दौरान उपस्थित नव निर्वाचित सरपंचो ने अपने पंचायत स्तर पर हो रही विसंगतियों की जानकारी देते हुए अपने ग्राम पंचायत ने निर्माण समिति के माध्यम से होने वाले कार्यो पर दोबारा विचार और गोण खनिज में बनाए नियमों में परिवर्तन की मांग की गई. सरपंचों का कहना है कि पंचायतो का अधिकार पूर्ण रूप से होना चाहिए. राजीव गांधी ने इस बात की सोच कर इस त्री स्तरीय पंचायती राज्य संगठन का गठन किया था.
पेंशन के लिए नई व्यवस्था
विनोद शर्मा ने अपने उद्बोधन में जानकारी देते हुए बताया की ग्रामों की पेंशन योजना को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पेंशन सखी के रूप में महिलाओ को नियुक्त किया है. जो पेंशन धारियों के निवास में जाकर उनका हाल-चाल लेते हुए उन्हें अधिकृत करते हुए उन्हें पेंशन देंगी.
विनय जायसवाल ने कहा की राजीव गांधी ने इस संगठन का गठन करते समय इस बात की सोच रखी थी, कि देश की 70 प्रतिशत लोग ऐसे है जो गांव में निवास करते हैं. उनकी सोच से हमारी सोच मिलनी चाहिए. इस देश में केवल तीन ही ऐसे सभा है जो देश में कार्य कर रही है. पहला लोक सभा, विधान सभा और ग्राम सभा इन तीन सभाओ में सबसे मजबूत ग्राम सभा है. जिसको हम लोग नहीं समझ पा रहे हैं.