कोरिया: भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आह्वान पर बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, मंडल अध्यक्ष भानु पाल, गौ रक्षा प्रमुख अनुराग दुबे की उपस्थिति में युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
युवा मोर्चा जिला प्रशिक्षण प्रमुख शारदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक और देश के प्रमुख स्वाधीनता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के मौके पर सुभाष चौक में सफाई की गई थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
पढ़ें-राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा
कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि दी. बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे खूनी अत्याचार के विरोध में युवा मोर्चा ने रक्त देकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशहित में युवा मोर्चा का कार्यकर्ता अपने जीवन का दान करने से भी पीछे नहीं हटेगा.