कोरिया: जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के हृदय स्थल घड़ी चौक के पास भाजपा मंडल बैकुंठपुर ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने शहर सरकार पर नागरिकों की सुविधाओं की अनदेखी के साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
भाजपा मंडल शहर ने बीते 6 जनवरी को कलेक्टर को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था कि नपा बैकुंठपुर के द्वारा शहर के फुटपाथ पर छोटे व्यवसाय करने वालों से हर दिन 50 रुपये टैक्स के रूप में वसूली की जाती है. इसके अलावा शहरवासियों से सफाई के रूप में एक नया टैक्स वसूली किये जाने के बारे में भी जानकारी दी गई थी. इसे लेकर भाजपाइयों ने रविवार को शहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
नगर पालिका प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप
आमसभा के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि नपा अध्यक्ष द्वारा चुनाव के समय जो घोषणाएं की गई थीं, उनमें से आधे से अधिक घोषणाएं को उन्होंने पूरा नहीं किया है. वहीं फुटपाथ के छोटे व्यापारियों से अवैध वसूली का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. भाजपा के नेताओं ने आगे कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण करने के बजाए सड़क के ऊपर डामर बिछा दिया गया. साथ ही स्विमिंग पूल की घोषणा भी झूठी साबित हुई.
कोरिया: किराया नहीं जमा करने पर 32 दुकानों पर कार्रवाई, नगर पालिका ने किया सील
इसके अलावा भाजपा पदाधिकारियों ने नपा प्रशासन पर जिला अस्पताल में धर्मशाला और मरीजों के परिजनों के आवास की व्यवस्था नहीं करने की बात कही है. साथ ही भाजपा के नेताओं ने बाजारपारा स्थित जोड़ा तालाब के गहरीकरण करने के नाम पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है.