ETV Bharat / state

कोरिया पंचायत चुनाव में बीजेपी का कमाल, कांग्रेस को छोड़ा पीछे - पंचायत चुनाव

जिला पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस में निराशा का माहौल है. परिणाम के मुताबिक 10 सीटों वाले कोरिया जिला पंचायत में ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.

BJP leads in Koriya district panchayat
कोरिया पंचायत चुनाव में बीजेपी का कमाल
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 3:37 PM IST

कोरिया: कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कोरिया में जिला पंचायत में कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है. 10 सीटों वाले जिला पंचायत में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 3 सीट ही आई हैं. इनमे भी 1 कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य निर्दलीय होने का दावा कर रहे हैं.

कोरिया में भाजपा ने मारी बाजी

राज्य में जब भाजपा काबिज थी तब जिला पंचायत में कांग्रेस काबिज थी. पिछले जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब जब सरकार कांग्रेस की है, जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का कब्जा है, तब जिला पंचायत में कांग्रेस महज तीन सीटों पर सिमट गई है. आलम ये है कि कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष रही कलावती मरकाम को जीता नहीं पाई.

जिले में कांग्रेस की स्थिति

  • बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चार जिला पंचायत हैं. चारों पर कांग्रेस को हार मिली है.
  • मनेंद्रगढ़ विधानसभा में एक सीट पर भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
  • भरतपुर सोनहत विधानसभा में पांच सीटें थीं और यहीं से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई. यहां कांग्रेस ने 5 में से 3 सीटों पर कब्जा किया.

कोरिया: कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कोरिया में जिला पंचायत में कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है. 10 सीटों वाले जिला पंचायत में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 3 सीट ही आई हैं. इनमे भी 1 कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य निर्दलीय होने का दावा कर रहे हैं.

कोरिया में भाजपा ने मारी बाजी

राज्य में जब भाजपा काबिज थी तब जिला पंचायत में कांग्रेस काबिज थी. पिछले जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब जब सरकार कांग्रेस की है, जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का कब्जा है, तब जिला पंचायत में कांग्रेस महज तीन सीटों पर सिमट गई है. आलम ये है कि कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष रही कलावती मरकाम को जीता नहीं पाई.

जिले में कांग्रेस की स्थिति

  • बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चार जिला पंचायत हैं. चारों पर कांग्रेस को हार मिली है.
  • मनेंद्रगढ़ विधानसभा में एक सीट पर भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
  • भरतपुर सोनहत विधानसभा में पांच सीटें थीं और यहीं से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई. यहां कांग्रेस ने 5 में से 3 सीटों पर कब्जा किया.
Intro:एंकर। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कोरिया में ज़िला पंचायत में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। 10 सीट वाली जिला पंचायत में कांग्रेस के सिर्फ 3 समर्थित प्रत्याशी जीतकर आये है। इनमे भी 1 कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य निर्दलीय होने का दावा कर रहे है। राज्य में जब भाजपा क़ाबिज़ थी, ज़िला पंचायत पर कांग्रेस क़ाबिज़ थी, बीते ज़िला पंचायत में दस में से पाँच पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, गोंडवाना के सहयोग से कांग्रेस ने ज़िला पंचायत पर क़ब्ज़ा कर लिया था। यह आलम तब था जबकि ज़िले के तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा क़ाबिज़ थी।अब जबकि सरकार कांग्रेस की है, तीनों विधानसभा में क़ब्ज़ा कांग्रेस का है,ज़िला पंचायत में कांग्रेस महज़ तीन सीटों पर सिमट गई है। आलम यह था कि, कांग्रेस पूरी ताक़त झोंकने के बावजूद ज़िला पंचायत अध्यक्ष रही कलावती मरकाम को जीता नहीं पाई।Body:वीओ। कोरिया ज़िले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में चार ज़िला पंचायत क्षेत्र हैं, चारों पर कांग्रेस हार गई। एक ईलाके में तो कांग्रेस मुख्य मुक़ाबले पर ही नहीं रही, कांग्रेस पृष्ठभूमि के नगर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले वेदांती तिवारी ने जीत दर्ज की और कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर बमुश्किल टिक पाई। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में एक ज़िला पंचायत क्षेत्र था,यहाँ भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई। मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ही क्षेत्र से पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम चुनाव लड़ रहीं थीं, जिन्हे जिताने की पूरी कोशिशों के बावजूद जनता ने ज़िला पंचायत के बजाय घर रवाना कर दिया।
Conclusion:फाइनल वीओ। भरतपुर सोनहत विधानसभा में में पांच सीटें थीं और यहीं से कांग्रेस के लिए खूशखबरी आई। जो आंकड़े सामने आए हैं उसके हिसाब से दस सीट वाले कोरिया ज़िला पंचायत में भाजपा को पाँच सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को केवल तीन, और निर्दलीय दो सीटों पर क़ाबिज़ हैं।
Last Updated : Feb 4, 2020, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.