कोरिया : पार्टी से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ना कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया है. बीजेपी ने सभी बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने ETV भारत ने खास बातचीत की.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा कि जो बागी कार्यकर्ता पार्टी के सिंबल के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे है, उनके नाम की लिस्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी गई थी. बागी कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की गई थी जिसके बाद उन्हें निष्कासित किया गया है. इसके अलावा पार्टी के विरुद्ध प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं की भी लिस्ट तैयार कर ली गई है. जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: निकाय चुनावः पूरी हुई तैयारी, 115 नगरीय निकायों में मतदान कल
बता दें कि बीजेपी ने मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी से लगभग 47 बागीयों को निष्कासित किया है.