एमसीबी: जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत खमरौध के उप स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह दो सिर की बच्ची ने जन्म लिया. जन्म लेते ही एक सिर मृत अवस्था में था जबकि दूसरा सिर कुछ देर तक जीवित रहा. इसकी सूचना मिलते ही उप स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. सभी लोग 2 सिर वाली बच्ची को देखकर हैरान और दंग रह गये.Unique baby born in Khamrodh sub health center
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करवा के चंद प्रकाश की पत्नी रामकली को बुधवार की सुबह प्रसव दर्द होने पर उसे उप स्वास्थ्य केंद्र खमरौध में भर्ती कराया गया. 28 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे रामकली ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव करा रहे अस्पताल के कर्मचारियों और नर्स ने देखा की जन्म लेने वाली नवजात बच्ची के 2 सिर आपस में जुड़े हुए हैं. देखते ही देखते ये बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद 2 सिर वाली बच्ची को देखने के लिये सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गये.
ड्यूटी में तैनात अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि "जन्म के बाद ही बच्ची का एक सिर शुरू से ही निष्क्रिय रहा. जबकि दूसरा सिर कुछ देर तक मूवमेंट कर रहा था. लाखों मरीजों में इस तरह का मामला सामने आता है, पूरी तरह से शारीरिक विकास नहीं हो पाने के कारण बच्ची की मौत हो गई.