कोरिया : मनेंद्रगढ़ पुलिस (Manendragarh police station area ) ने चोरी की बुलेट बेचने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आमाखेरवा इलाके से आरोपी की गिरफ्तारी की (bike thief arrested from Amakherwa in manendragarh) है.जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.इस मामले में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह (Manendragarh police station incharge Sachin Singh ) ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार अवैध कारोबार और चोरी के मामले का निराकरण करने के लिये निर्देशित किया जा रहा था. इसी दौरान मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बिलासपुर से आकर मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा क्षेत्र में रह रहा है. वह चोरी की बुलेट बेचने के फिराक में घूम रहा है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई : मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (Superintendent of Police Trilok Bansal) को अवगत कराया गया. उनके निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार आमाखेरवा चौक पर एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा. उसके पास से एक लाल रंग की बुलेट मिली. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमित मानिकपुरी यदुनंदन नगर सिरगिट्टी बिलासपुर बताया. वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने कोई भी दस्तावेज नहीं होना और वाहन को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया.
आरोपी को भेजा गया जेल : आरोपी के चोरी करना स्वीकार करने पर तत्काल गाड़ी को जब्त कर लिया गया. बुलेट की कीमत करीब 1 लाख रुपए है. आरोपी के विरुद्ध चोरी की धाराएं लगाकर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.