ETV Bharat / state

भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी - koria news

कोरिया के भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने और होम आइसोलेट होने की अपील की है.

Bharatpur Sonhat MLA Gulab kamro Corona Report Positive
विधायक गुलाब कमरो कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:17 PM IST

कोरिया: भरतपुर सोनहत विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक कमरो ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की तैयारी की जा रही है. कोरोना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में गुलाब कमरो ने कहा कि मुझे हल्की खांसी और हरारत होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंंने आगे लिखा कि मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टरों ने मुझे होम आइसोलेशन में रखा है. मैं सभी आमजन पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जो लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं. सभी होम आइसोलेट कर अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. बता दें छत्तीसगढ़ में कई जनप्रतिनिधियों और उनके परिवार के सदस्यों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिली थी. इसके अलावा मोहन मरकाम और मंत्री मोहम्मद अकबर के परिवार के सदस्यों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

पढ़ें: बीजापुर: पुलिस जवान पर जानलेवा हमला, इलाज के लिए रायपुर रेफर, नक्सलियों की संलिप्तता से SP का इंकार

प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर में भी इजाफा देखने को मिला है. शनिवार को 3 हजार 120 नए मरीजों की पहचान हुई है. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हजार के पार जा चुकी है. 530 से भी ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है.

कोरिया: भरतपुर सोनहत विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक कमरो ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की तैयारी की जा रही है. कोरोना रिपोर्ट की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में गुलाब कमरो ने कहा कि मुझे हल्की खांसी और हरारत होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंंने आगे लिखा कि मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टरों ने मुझे होम आइसोलेशन में रखा है. मैं सभी आमजन पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जो लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं. सभी होम आइसोलेट कर अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. बता दें छत्तीसगढ़ में कई जनप्रतिनिधियों और उनके परिवार के सदस्यों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिली थी. इसके अलावा मोहन मरकाम और मंत्री मोहम्मद अकबर के परिवार के सदस्यों भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

पढ़ें: बीजापुर: पुलिस जवान पर जानलेवा हमला, इलाज के लिए रायपुर रेफर, नक्सलियों की संलिप्तता से SP का इंकार

प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर में भी इजाफा देखने को मिला है. शनिवार को 3 हजार 120 नए मरीजों की पहचान हुई है. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हजार के पार जा चुकी है. 530 से भी ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.