कोरिया :छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस और जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार शनिवार को भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (सरिया) ने लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दाम को लेकर गांधी पार्क में प्रदर्शन किया गया. यह धरना प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
डीजल-पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा इजाफे से आम जनता पर असर पड़ रहा है. एक ओर देश में कोरोना की मार ऊपर से डीजल-पेट्रोल की मार से आम लागों की हालत खराब है. देश मे पहली बार पेट्रोल के दाम से डीजल के दाम आगे निकल गया. जिसके कारण व्यापार पर बुरा असर पड़ा है. एक तो लॉकडाउन का असर ऊपर से बढ़ती महंगाई की मार से पूरी अर्थव्यवस्था चौपट होती जा रही है.
व्यापारियों से ज्यादा किसानों पर असर
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा होने का असर व्यापारियों से कहीं अधिक किसानों पर पड़ रहा है. डीजल की कीमत बढ़ने से खरीफ फसल की जोताई के दाम भी बढ़े हैं, जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इसका असर किराना सामान, सब्जियों पर भी दिखाई देने लगा है. डीजल की कीमत बेतहाशा बढ़ने से परिवहन चार्ज में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
पढ़े:-बेमेतरा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार का विरोध
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने साइकिल और बैलगाड़ी रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का लगातार विरोध कर रही है. लगातार ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है.