कोरिया: कोरिया के शहरी क्षेत्र में भालू की एंट्री से स्थानीय लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. लोगों ने अचानक अपने बीच भालू को देख शोर मचाना शुरू कर दिया.कई लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस इलाके में भालू को देखा गया था. स्थानीय लोग इसे वन विभाग की लापरवाही करार दे रहे हैं.
जब अचानक शहर में हुई भालू की एंट्री: दरअसल, गुरुवार रात जिले के नगरपालिका शिवपुर चरचा के शहरी क्षेत्र में अचानक भालू की एंट्री हो गई. भालू को देख वार्ड 2 के लोग डर गए. वार्ड दो के महाराणा प्रताप कॉलोनी में कालरी के विभागीय आवासों के बीच बड़े साइज का भालू गुरुवार रात देखा गया. ये भालू मुख्य मार्ग की ओर आया. भालू को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों की शोर सुनकर भालू पास के बाड़ी में घुस गया. कुछ देर बाद पटाखे की आवाज करने पर जंगली भालू को वार्ड संख्या 6 पूर्वी नेपाल गेट के पास देखा गया. भालू को देखते ही कुत्ते भी शोर मचाना शुरू कर दिया
इस कारण शहर की ओर रूख कर रहे जानवर: बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शहरी क्षेत्र में भालू की एंट्री हुई हो. इससे पहले भी कई बार भालू कालरी के आवासीय परिसर के पास घूमते देखा गया है. बताया जा रहा है दिन-ब-दिन कटते जंगल और जंगलों में खाने-पीने की कमी की वजह से जंगली जानवर शहरी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं. जंगली जानवरों के शहरी क्षेत्र में पहुंचने से भविष्य में किसी अप्रिय घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ऐसे मामलों से निपटने के लिए वन विभाग की टीम भी पहले से तैनात रहती है. बावजूद इसके ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है.