कोरिया: वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. फेंसिंग तार की चपेट में आने से भालू घायल हो गया. इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई लेकिन घायल भालू की सुध लेने के लिए वन विभाग 3 घंटे की देरी से पहुंचा जिससे भालू की जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई.
3 घंटे के बाद पहुंचा अमला
भालू जनकपुर से भगवानपुर मार्ग में कुंवारपुर रेंज के जंगल में घायल हुआ था. जिसकी जानकारी फॉरेस्ट के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर अपने उच्च अधिकारियों को दी थी. घटना के उजागर होने के 3 घंटे बाद वन अमला पहुंचा और घायल भालू को रेस्क्यू किया गया.
लोगों का जुटा हुजूम
भगवानपुर जनकपुर मार्ग में भालू के घायल होने की खबर क्षेत्र भर में फैल गई थी. जिसके बाद उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे थे.