कोरियाः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Koriya) जिला के कुवांरपुर (Kuwarpur) के चंदेला गांव (Chandela Village) में सुबह शौच के लिए गए व्यक्ति (Man) पर भालू (Bear attacked) ने अचानक से हमला कर दिया. हमले में घायल व्यक्ति को अस्पताल (Hospital) ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Died) हो गई.
सुबह चंदेला निवासी शंभू (52) अपने घर से शौच के लिए निकला हुआ था. घर के पास ही पेड़ के नीचे भालू बैठा हुआ था, जिसने अचानक से शंभू पर हमला कर दिया. भालू के हमले से शंभू गंभीर रूप से घायल हो गया.भालू ने शंभू की पसलियां तोड़ दी. इतना ही नहीं शंभू के शरीर में भालू ने कई जगहों पर हमला किया था. जिससे शंभू बेहोश हो गया.
कोरिया पहुंचा 40 हाथियों का दल, लोगों को दूरी बनाने की सीख
इलाज के दौरान हुई मौत
कुछ देर बाद जब घर के अन्य सदस्य शंभू को ढूंढ़ने निकले तो उसे बेहोश पड़ा हुआ पाए. पास में भी भालू बैठा हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से भालू को भगाया गया. फिर शंभू को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुवांरपुर (Primary health center kuwarpur) लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय शहडोल (District Hospital Shahdol) के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई. वहीं, चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया है.
कई ग्रामीण आ चुके हैं भालू के चपेट में
जंगल में भालुओं के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जंगली भालुओं ने कई लोगों पर हमले कर उन्हें घायल किया है. गांववालों ने वन विभाग को इसके बारे में कई बार सूचना दी है. हालांकि उनकी ओर से इस समस्या का कोई निदान नहीं निकल पाया है.
घायल को मुआवजा देने का है प्रावधान
घटना के बाद वन विभाग (Forest department) के पदाधिकारी रेंजर ने बताया कि जंगली जानवरों के हमले से घायल हुए लोगों को वन विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है. आवेदन मिलने पर हमारा प्रयास होगा की एक माह के अंदर मुआवजे की राशि प्रभावितों को मिल जाए.