ETV Bharat / state

Manendragarh News : बीसीए के 40 छात्रों ने खाली छोड़ी आंसर शीट, विवेकानंद कॉलेज प्रबंधन पर पढ़ाई न कराने के लगाए आरोप - कॉलेज प्रबंधन और छात्र आमने सामने

मनेंद्रगढ़ के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के बीसीए कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने पेपर कोरा छोड़ दिया.इसके बाद करीब चालीस छात्र कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और कॉलेज प्रबंधन पर पढ़ाई नहीं कराने के गंभीर आरोप लगाए.वहीं कॉलेज प्रबंधन ने उल्टा छात्रों पर नकल कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. mcb latest news

Manendragarh News
कॉलेज प्रबंधन और छात्र आमने सामने
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:08 PM IST

एमसीबी : मनेंद्रगढ़ स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को कलेक्टर से कॉलेज प्रबंधन को लेकर शिकायत की है. छात्रों ने कॉलेज में गणित विषय के शिक्षक नहीं होने की बात कही. 14 मार्च से परीक्षा शुरू हो गई है. आरोप है कि जो प्रश्न पत्र परीक्षा में आया वो किसी भी साल पढ़ाया ही नहीं गया है. इसलिए जिस विषय और सवाल को हमें नहीं पढ़ाया गया उसके बारे में भला छात्र पेपर कैसे दें. इसलिए छात्रों ने पूरा पेपर ही खाली छोड़ दिया. छात्रों का कहना था कि "हमें नहीं समझ में आया कि लिखना क्या है."

कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत
कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

कॉलेज प्रबंधन और छात्र आमने सामने : मनेंद्रगढ़ में बीसीए के छात्र काॅलेज में शिक्षक और किताबेंं नहीं होनी की शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय के जनदर्शन में पहुंचे. अपनी शिकायत में छात्रों ने कहा कि "महाविद्यालय के 40 छात्रों ने पेपर नहीं दिया है. हम लोगों पर ये इल्जाम लगाया जा रहा है कि हमने प्रोफेसर को नकल के लिए कहा है."

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ के खड़गवां क्षेत्र में हाथी ने मचाया उत्पात

प्राचार्य ने बताया कुछ और कारण : वहीं इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य से जब कलेक्टर ने जवाब मांगा तो उनका कहना था कि ''गणित विषय के नियमित शिक्षक हैं. उनकी नियुक्ति जनवरी 2022 में हुई है. बीएससी मैथ भी पढ़ाते हैं. बीसीए भी वो पढ़ा रहे हैं. जो बच्चे उपस्थित रहते हैं वो बच्चे क्लास अटेंड करते हैं. अनुपस्थित बच्चों को हो सकता है दिक्कत आ रही हो. परीक्षा में पेपर नहीं बना रहा होगा इसलिए सामूहिक नकल करने के लिए हमसे कहा गया.''

एमसीबी : मनेंद्रगढ़ स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को कलेक्टर से कॉलेज प्रबंधन को लेकर शिकायत की है. छात्रों ने कॉलेज में गणित विषय के शिक्षक नहीं होने की बात कही. 14 मार्च से परीक्षा शुरू हो गई है. आरोप है कि जो प्रश्न पत्र परीक्षा में आया वो किसी भी साल पढ़ाया ही नहीं गया है. इसलिए जिस विषय और सवाल को हमें नहीं पढ़ाया गया उसके बारे में भला छात्र पेपर कैसे दें. इसलिए छात्रों ने पूरा पेपर ही खाली छोड़ दिया. छात्रों का कहना था कि "हमें नहीं समझ में आया कि लिखना क्या है."

कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत
कलेक्टर जनदर्शन में की शिकायत

कॉलेज प्रबंधन और छात्र आमने सामने : मनेंद्रगढ़ में बीसीए के छात्र काॅलेज में शिक्षक और किताबेंं नहीं होनी की शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय के जनदर्शन में पहुंचे. अपनी शिकायत में छात्रों ने कहा कि "महाविद्यालय के 40 छात्रों ने पेपर नहीं दिया है. हम लोगों पर ये इल्जाम लगाया जा रहा है कि हमने प्रोफेसर को नकल के लिए कहा है."

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ के खड़गवां क्षेत्र में हाथी ने मचाया उत्पात

प्राचार्य ने बताया कुछ और कारण : वहीं इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य से जब कलेक्टर ने जवाब मांगा तो उनका कहना था कि ''गणित विषय के नियमित शिक्षक हैं. उनकी नियुक्ति जनवरी 2022 में हुई है. बीएससी मैथ भी पढ़ाते हैं. बीसीए भी वो पढ़ा रहे हैं. जो बच्चे उपस्थित रहते हैं वो बच्चे क्लास अटेंड करते हैं. अनुपस्थित बच्चों को हो सकता है दिक्कत आ रही हो. परीक्षा में पेपर नहीं बना रहा होगा इसलिए सामूहिक नकल करने के लिए हमसे कहा गया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.