कोरियाः बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव 2021 (Baikunthpur Municipality Election 2021) को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी है. इसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे.
1954 में हुआ था नगर पालिका का गठन
नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर 1954 में अस्तित्व में आया. जिसके पहले अध्यक्ष बीड़ी गुप्ता थे. 1995 में जनसंख्या कम होने की वजह से नगरपंचायत बना. 2010 नए परिसीमन किया गया, जिसमें 20 वार्डों को बनाया गया.
20 जनवरी 2011 में नगरपालिका चुनाव हुआ. जिसमें शैलेस शिवहरे अध्यक्ष बने. अंतिम कार्यकाल 21 जनवरी 2016 से शुरू हुआ जो 21 जनवरी 2021 तक अशोक सिंह अध्यक्ष रहे. कोविड के कारण 21 जनवरी 2021 से एसडीएम की देख-रेख में नपा की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.
Chhattisgarh municipal elections 2021: शिवपुर चरचा में हर तरफ निकाय चुनाव की ही 'चर्चा'
एक नजर में
बैकुंठपुर नगर पालिका
- वार्डों की संख्या- 20
- मतदान केंद्रों की संख्या-20
- मतदाताओं की संख्या-13,155
- महिला वोटरों की संख्या-6,540
- पुरुष वोटरों की संख्या- 6, 615