ETV Bharat / state

Chhattisgarh municipal elections 2021: बैकुंठपुर में बढ़ा राजनीतिक टेंपरेंचर - छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव की घोषणा

छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव की घोषणा (Announcement of municipal elections in Chhattisgarh) के साथ ही बैकुण्ठपुर नगर पालिका क्षेत्र (Baikunthpur Municipality Area) में राजनीतिक टेंपरेचर चढ़ने लगा है. एक तरफ जीत दो दूसरी ओर टिकट पाने की जद्दोजहद भी शुरू हो गई है. लोगों ने संभावित उम्मीदवरों की कयास अभी से लगाना शुरू कर दिया है.

Chhattisgarh municipal elections 2021
Chhattisgarh municipal elections 2021
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:33 PM IST

कोरियाः बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव 2021 (Baikunthpur Municipality Election 2021) को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी है. इसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे.

1954 में हुआ था नगर पालिका का गठन

नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर 1954 में अस्तित्व में आया. जिसके पहले अध्यक्ष बीड़ी गुप्ता थे. 1995 में जनसंख्या कम होने की वजह से नगरपंचायत बना. 2010 नए परिसीमन किया गया, जिसमें 20 वार्डों को बनाया गया.

20 जनवरी 2011 में नगरपालिका चुनाव हुआ. जिसमें शैलेस शिवहरे अध्यक्ष बने. अंतिम कार्यकाल 21 जनवरी 2016 से शुरू हुआ जो 21 जनवरी 2021 तक अशोक सिंह अध्यक्ष रहे. कोविड के कारण 21 जनवरी 2021 से एसडीएम की देख-रेख में नपा की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.

Chhattisgarh municipal elections 2021: शिवपुर चरचा में हर तरफ निकाय चुनाव की ही 'चर्चा'

एक नजर में

बैकुंठपुर नगर पालिका

  • वार्डों की संख्या- 20
  • मतदान केंद्रों की संख्या-20
  • मतदाताओं की संख्या-13,155
  • महिला वोटरों की संख्या-6,540
  • पुरुष वोटरों की संख्या- 6, 615

कोरियाः बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव 2021 (Baikunthpur Municipality Election 2021) को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी है. इसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे.

1954 में हुआ था नगर पालिका का गठन

नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर 1954 में अस्तित्व में आया. जिसके पहले अध्यक्ष बीड़ी गुप्ता थे. 1995 में जनसंख्या कम होने की वजह से नगरपंचायत बना. 2010 नए परिसीमन किया गया, जिसमें 20 वार्डों को बनाया गया.

20 जनवरी 2011 में नगरपालिका चुनाव हुआ. जिसमें शैलेस शिवहरे अध्यक्ष बने. अंतिम कार्यकाल 21 जनवरी 2016 से शुरू हुआ जो 21 जनवरी 2021 तक अशोक सिंह अध्यक्ष रहे. कोविड के कारण 21 जनवरी 2021 से एसडीएम की देख-रेख में नपा की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है.

Chhattisgarh municipal elections 2021: शिवपुर चरचा में हर तरफ निकाय चुनाव की ही 'चर्चा'

एक नजर में

बैकुंठपुर नगर पालिका

  • वार्डों की संख्या- 20
  • मतदान केंद्रों की संख्या-20
  • मतदाताओं की संख्या-13,155
  • महिला वोटरों की संख्या-6,540
  • पुरुष वोटरों की संख्या- 6, 615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.