कोरिया: भरतपुर के देवगढ़ पंचायत की बैगा आदिवासी महिला के साथ धोखाधड़ी कर खाते से पैसे निकालने का मामला सामने आया है.
दरअसल, ग्राम देवगढ़ में रहने वाली इंदरनिया बाई ने बताया कि वर्ष 2016-17 मे उसके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था. जिसकी राशि भी खाते में आ गई थी. स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य मे हितग्राहियों की टीम को सहयोग करने के लिए जनपद से आवासमित्र नियुक्त किए गए थे. सिगरौली निवासी आवासमित्र प्रवीण कुमार तिवारी ने डाक से प्राप्त हुए एटीएम कार्ड से प्रथम किस्त की राशि आहरण कर आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया. उसके बाद आवास की दूसरी और तीसरी किस्त की राशि को निकाल कर गबन कर लिया, जिससे आवास का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है.
पढे़ं : हाईकोर्ट के फैसले के बाद पति के घर गई अंजलि, छलके खुशी के आंसू
महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व आवासमित्र प्रवीण कुमार वर्तमान मे ग्राम पंचायत सिंगरौली मे रोजगार सहयक के पद पर पदस्थ है. उसने महिला का बैंक खाता पासबुक,एटीएम कार्ड और गोपनीय पिन नम्बर अपने पास रखा है. महिला के मांगने पर नहीं दे रहा है. साथ ही आवास का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं करा रहा है.