कोरियाः जिले के ग्रामीण इलाके में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बद्तर होती जा रही है. ताजा मामला सोनहत विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां शव को रखने के लिए मर्च्युरी न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि सोनहत विकासखंड के रजौली में बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी. आस-पास के लोगों ने युवक को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खुले में रखा गया शव
रात होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इसके चलते शव को अस्पताल में ही रखना पड़ा. स्वास्थ्य केंद्र में शव को रखने के लिए एक मर्च्युरी तक नहीं थी, जिसके कारण शव को रातभर खुले बरामदे में ही रखना पड़ा. इस घटना से अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.