कोरिया: चिरमिरी में खुदाई के दौरान 1350 ईसवीं के प्राचीन पत्थरों की मूर्तियां निकली थी. साथ ही मंदिर के टूटे-फूटे अवशेष भी मिले थे, लेकिन प्राचीन मूर्तियां संरक्षण के अभाव में नष्ट हो रही हैं.
नगर निगम चिरमिरी के बरतुंगा स्थित सती नामक स्थान पर 1350 ईसवीं के ऐतिहासिक पुरातात्विक शिलालेख और पत्थर बिखरे अवस्था में पड़े हुए मिले थे. खुदाई के दौरान यहां मंदिर के अवशेष और प्राचीन मूर्तियां निकाली गई थी.
पत्थरों पर हिंदू-देवी देवताओं के चित्र उकेरे हुए हैं. साथ ही कुछ प्राचीन लिपि भी लिखी हुई है, जिसे स्थानीय लोग सहेजकर उसकी पूजा कर रहे हैं.
भारतीय संविधान की अनदेखी
प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां की मूर्तियों की चोरी होने लगी और बची हुई मूर्तियां देखरेख के अभाव में खराब होती जा रही हैं जबकि प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल अवशेष अधिनियम 1958 धारा 2 में के अनुसार 100 वर्ष से अधिक कोई पुरानी चीज है, तो उसे संरक्षित ओर पुरातात्विक घोषित करना पड़ेगा, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस SPECIAL: पहला उपन्यास और पहली कहानी कौन सी है...
प्रशासन से गुहार
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 428 लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्य सरकार और कलेक्टर को एक पत्र लिखा था, लेकिन राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए. मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में एक याचिका लगाई गई थी, जिसमें केंद्र सरकार को भी पार्टी बनाया गया है. फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है.