ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़: 108 एंबुलेंस सेवा के चालक और एमटी बर्खास्त

ईटीवी भारत के खबर का असर से 108 एंबुलेंस सेवा के चालक और एमटी को बर्खास्त कर दिया गया है. केल्हारी पुलिस जुआ खेलते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी.

एंबुलेंस सेवा के चालक और एमटी बर्खास्त
एंबुलेंस सेवा के चालक और एमटी बर्खास्त
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 12:45 PM IST

मनेन्द्रगढ़/केल्हारी: प्रदेश के सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहती है. कोई भी व्यक्ति 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है. जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का काम कर रही है. वहीं आपातकालीन एम्बुलेंस 108 सेवा में कार्यरत चालक और एमटी की भारी लापरवाही उजागर हुई थी.

यह भी पढ़ें: अरुण साव के काफिले में फॉलो वाहन पलटी, हादसे में महिला की मौत, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

जानकारी के मुताबिक, अपनी ड्यूटी के दौरान 108 एंबुलेंस सेवा के चालक और एमटी सहित तीन लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. केल्हारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डुगला जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी के 108 एम्बुलेंस में काम करने वाले चालक प्रकाश भारती पिता हीरालाल भारती निवासी मनवारी और एम पंकज साहू पिता मदन लाल साहू केवटी निवासी ड्यूटी के समय जुआ खेलते पाए गये थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद खबर का असर हुआ और 108 सेवा का संचालन करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सेवा सर्विसेज द्वारा दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

मनेन्द्रगढ़/केल्हारी: प्रदेश के सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहती है. कोई भी व्यक्ति 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है. जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का काम कर रही है. वहीं आपातकालीन एम्बुलेंस 108 सेवा में कार्यरत चालक और एमटी की भारी लापरवाही उजागर हुई थी.

यह भी पढ़ें: अरुण साव के काफिले में फॉलो वाहन पलटी, हादसे में महिला की मौत, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

जानकारी के मुताबिक, अपनी ड्यूटी के दौरान 108 एंबुलेंस सेवा के चालक और एमटी सहित तीन लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. केल्हारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डुगला जंगल में घेराबंदी कर जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी के 108 एम्बुलेंस में काम करने वाले चालक प्रकाश भारती पिता हीरालाल भारती निवासी मनवारी और एम पंकज साहू पिता मदन लाल साहू केवटी निवासी ड्यूटी के समय जुआ खेलते पाए गये थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद खबर का असर हुआ और 108 सेवा का संचालन करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सेवा सर्विसेज द्वारा दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.