कोरिया : केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ मनेंद्रगढ़ में चक्काजाम किया. इस चक्काजाम का कांग्रेस ने भी समर्थन किया. वहीं चक्काजाम में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. इस चक्काजाम में घंटों एम्बुलेंस फंसी रही. वहीं बीमार लोगों को हॉस्पिटल भी जाने की जगह नहीं मिली. एसडीएम की भी गाड़ी फंस गई. मौके पर पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, लेकिन उन्होंने भी एम्बुलेंस को जाने देने की जहमत नहीं उठाई. जब मीडिया ने इस मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को नहीं रोका गया.
किसानों ने शनिवार को देशभर में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि स्कूल बस और एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा, लेकिन उसके बावजूद मनेन्द्रगढ़ में चक्काजाम कर रहे कांग्रेसियों ने एम्बुलेंस, सेंट्रल हॉस्पिटल में ड्यूटी में लगे ट्रेनी नर्सेज और बीमार बच्चे को लेकर इलाज कराने हास्पिटल जा रही महिला को जाने से रोक दिया. 3 घंटे के चक्काजाम को लेकर पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में मौजूद रहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर टायर को आग लगाकर रास्ते को पूर्ण रूप से जाम कर दिया.
पढ़ें- बस्तर: केशलूर में किसानों ने किया चक्काजाम
कांग्रेस के चक्काजाम में एसडीएम की गाड़ी भी फंस गई, जिसे प्रदर्शनकारियों ने जाने नहीं दिया. 5 मिनट तक चक्काजाम में फंसे रहने और रास्ता नहीं मिलने के कारण एसडीएम ने अपनी गाड़ी को पीछे वापस मोड़ लिया. आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.