कोरियाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान चोरी की भी घटना सामने आई है. जहां 4 घंटे की मिली रियायत का फायदा उठाकर एक व्यक्ति स्कूटी से अवैध शराब बेचने (Alcohol seller arrested) निकला था. वहीं मुखबिर के सूचना के बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
मनेन्द्रगढ़ पुलिस रोड पेट्रोलिंग के लिए टाउन रवाना हुई. उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौघड़ा की ओर से मनेंद्रगढ़ की ओर एक व्यक्ति अपने अपनी स्कूटी मे शराब बिक्री करने आ रहा है. सूचना पर पुलिस ने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर संदेही स्कूटी चालक को पकड़ा लिया. स्कूटी को चेक करने पर एक प्लास्टिक की बोरी में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 18 हजार 720 रुपये बताई जा रही है.
कोरिया में अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरोना में अवैध शराब की बिक्री
कोरिया में 'नशा मुक्त अभियान' चलाया जा रहा है. जिसके तहत अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले की खड़गवां पुलिस ने सात पेटी अंग्रेजी शराब सहित चार चक्का वाहन जब्त कर तीन आरोपियों (Alcohol seller arrested) को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी को मुखबिर से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी. बताया गया था कि बीजाडांड़ निवासी शंकर प्रसाद अपने दो दोस्तों के साथ कार में अंग्रेजी शराब लेकर मध्यप्रदेश से झीनपुरी कोरबी की ओर जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिफ्तार कर लिया.