कोरियाः जनपद पंचायत भरतपुर और पुलिस विभाग की टीम ने मास्क को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई.
कोरोना से लापरवाही
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी लोग कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं. लोग बाजार, सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे. जिसे लेकर अब प्रशासन ने सख्ती की है. जनपद पंचायत और पुलिस ने मास्क को लेकर संयुक्त अभियान शुरू किया है. जिसमें बिना मास्क के घूमने वालों का अब चालान काटा जाएगा. वहीं फेस मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपए जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. साथ ही कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनना जरूरी
जनपद पंचायत सीईओ माखन सिंह नागेश ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी लोगों को गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी है. जिससे की कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. सीईओ ने कहा कि उच्चाधिकारियों से आदेश मिला है कि, जो इसको लेकर लापरवाही दिखाए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
-कोरोना को लेकर लापरवाह रायपुरियंस, लोगों ने छोड़ी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत
मास्क नहीं पहनने पर भरना होगा जुर्माना
अधिकारियों ने सार्वजनिक जगहों का जायजा भी लिया है. जनपद पंचायत सीईओ माखन सिंह नागेश ने कहा कि फेस मास्क लगाना मजबूरी नहीं बल्कि जरूरी है. कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बढ़ रहा है. ऐसे में दुकानदार नियमों का पालन करें. सीईओ ने बताया कि फेस मास्क न लगाने पर किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. जो बिना मास्क के मिलेंगे उनके चालान काटे जाएंगे.