कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर के निर्देश के अनुसार अभियान चलाकर लॉकडाउन में बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लोगों को रोककर उनका रैपिड कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद उनको जाने दिया जा रहा है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको होम आइसोलेशन या हॉस्पिटल भेजा जा रहा है.
बुधवार को करीब 37 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनको दवा देकर होम आइसोलेशन में भेजा गया है. कोरोना मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के कारण जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है. कोरिया जिले में व्यवसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंधों और सम्पूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बावजूद कोविड-19 के बढ़ते केस चिंता का विषय है.
18+ वैक्सीनेशन मामले में भूपेश सरकार ने पेश किया शपथ पत्र, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
बिना काम बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई जारी
एसडीएम राम प्रसाद चौहान के नेतृत्व में बाहर बिना काम के घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान तहसीलदार बजरंग साहू, नायब तहसीलदार अशोक सिंह, स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन, पुलिस विभाग की टीम शामिल रही.