कोरिया: खरीफ सीजन शुरू होते ही कृषकों को उचित दर पर गुणवत्तायुक्त खाद की उपलब्धता और कालाबजारी रोकने के उद्देश्य से जिले में बीज, उर्वरक, कीटनाशक निरीक्षकों के माध्यम से निरंतर कृषि आदान व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया (Action on sale of fertilizers without registration authority in Koriya) गया.
प्रतिष्ठान का किया गया निरीक्षण: इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देशानुसार और उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में जिले के निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम कटकोना में परमेश्वर साहू के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया. संबंधित के दुकान में 70 बोरी आईपीएल कंपनी का यूरिया भण्डारित पाया गया. उक्त उर्वरक विक्रय के संबंध में संबंधित द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने और बिना उर्वरक पंजीयन प्राधिकार के उर्वरक बेचना पाया गया है. जो कि शासन के नियम का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें:धमतरी में खाद की किल्लत से अन्नदाता पर दोहरा संकट !
की गई जब्ती की कार्रवाई: उर्वरक नियंत्रण आदेश में निहित प्रावधानों के तहत भण्डारित सम्पूर्ण 70 बोरी यूरिया को जब्त कर प्रकरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.