मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी: जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने में पुलिस जुटी (Curb on illegal liquor in Manendragarh ) हुई है. पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों की शराब जप्त की है. साथ ही परिवहन में उपयोग किये गये बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया है. Manendragarh Bharatpur Chirmiri
शराब तस्करों के अड्डों पर छापेमार कार्रवाई: एमसीबी जिला मध्य प्रदेश बार्डर से लगा हुआ है. यहां से अवैध अंग्रेजी शराब जिले में शराब माफियाओं द्वारा चोरी छिपे शराब परिवहन किया जाता है. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टीआर कोशिमा द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय के खिलाफ कार्रवाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अति पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन में बीती रात एक विशेष टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश से आने वाले रूट मे नाकेबंदी की गई. पुलिस ने शराब तस्करों के अड्डों पर छापेमार कार्रवाई की. Manendragarh Bharatpur Chirmiri
यह भी पढ़ें: चिरमिरी निगम के वाटर एटीएम बंद, जनता हो रही परेशान
चारों आरोपी गिरफ्तार: मुखबिर की सूचना पर गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार सभी चार आरोपियों से कुल 315 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत लगभग 1,87,250 रूपये है. पुलिस ने घटना में उपयोग किये वाहन को जप्ती किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.