मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 34 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं खड़गवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने 35 पेटी शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों में 4 तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर : 27 जून 2023 को थाना मनेन्द्रगढ़ और थाना खडगंवा क्षेत्र में अलग अलग जगहों से कुछ लोग अवैध शराब का तस्करी कर रहे थे. इसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी. इस पर मनेंद्रगढ़ और खड़गवां पुलिस को एसपी समेत वरिष्ठ अफसरों ने निर्देशित किया. मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के बिजुरी क्षेत्र से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा कार में अंग्रेजी शराब लोड कर बिजुरी से बिहारपुर के रास्ते अंबिकापुर जा रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने टीम के साथ बिहारपुर जंगल में घेराबंदी की. गाड़ी जब पुलिस के पास पहुंची तो एक आरोपी गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. वहीं ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी में गाड़ी से 34 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है. गाड़ी की कीमत मिलाकर 17 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.
अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई की गई है. सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ और खड़गवां थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 60 पेटी शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिद्धार्थ तिवारी,एसपी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म |
सोशल मीडिया में युवती से पहले की दोस्ती,फिर कानपुर बुलाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म |
शादी का झांसा देकर पढ़ाई कर रही युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार |
खड़गवां क्षेत्र से तीन तस्कर गिरफ्तार : थाना खडगंवा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना पर घोघरा निवासी राजलाल गोंड के पास से 35 पेटी शराब जब्त की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी. मौके पर पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो अवैध शराब को बेचने का काम करते थे. जब्त की गई शराब की कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी राकेश कुमार दहिमा को थाना मनेन्द्रगढ़ और तीन आरोपी राजलाल गोंड, बालमुकंद सिंह और तेरसपाल को खड़गवां से पकड़ा गया. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला बनाकर जेल भेजा गया है.