मनेंद्रगढ़: झगड़ाखाण्ड थाना क्षेत्र के खोंगापानी के छप्पन दफाई में रहने वाले देवकी नन्दन वर्मा ने थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि वे दस दिन की छुट्टी में अपने घर गए हुए थे. छुट्टी बीतने के बाद जब वो 24 तारीख को घर पहुंचे तो सामने का दरवाजा का ताला टूटा था. अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था.manendragarh crime news
सोने की जेवरात हुई थी चोरी: प्रार्थी की पत्नी का सोने का झुमका, 1 बाला, 1 अंगूठी, 1 बिंदिया , 1 मंगलसूत्र , चांदी की पायल 2, 4 बिछिया नहीं थी. किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी की गई. संदेही आरोपी राजेश को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की गई.Accused of theft arrested in Khongapani
आरोपी ने जुर्म किया स्वीकार: पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी राजेश ने चोरी का सामान बेच दिया था. पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वालों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.Khongapani of MCB district