कोरिया: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोरिया की कोटाडोल पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है.(Accused of raping minor arrested in Koriya )
कोरिया में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कोटाडोल निरीक्षक केएस ठाकुर ने बताया कि 'पीड़ित पक्ष ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग लड़की 26 अप्रैल को घर से बाजार के लिए निकली थी. जो वापस घर नहीं पहुंची. आसपास पता करने पर भी उसका पता नहीं चला. परिजनों ने किसी के बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई. पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश की गई.
कोरिया: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी जनकपुर से गिरफ्तार
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शिव कुमार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में देखा गया है. पुलिस ने वहां दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग को आरोपी के पास से बरामद किया गया. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे शादी का झांसा दिया जिसके बाद वह उसके साथ चली गई. आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.