कोरिया: एक बार फिर विभागीय लापरवाही का मामला सामने आया है. एक ओर कोरिया आरक्षक के ऊपर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. वहीं जब आरोपी को हिरासत में लिया जाता है तो आरोपी पुलिस कस्टडी में ही जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश करता है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है. जहां पुलिसकर्मियों के मौजूदगी के बाद भी आरोपी जिला अस्पताल से भागने में कामयाब हो जाता है.
सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी अमित गुप्ता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है. आरोपी अमित गुप्ता रामगढ चौकी में पदस्थ था. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ सोनहत थाना में अपराध दर्ज किया गया. पुलिस कस्टडी में आरोपी आरक्षक ने जहर खा ली. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में भर्ती कराया गया था. यहां से आज तड़के 4 बजे वह फरार हो गया.
दो-दो सुरक्षाकर्मी थे तैनात
जिला अस्पताल बैकुंठपुर से शनिवार तड़के करीब 4 बजे लघुशंका का बहाना बनाकर आरोपी जिला अस्पताल से भागने में कामयाब हो गया. जबकि उसकी सुरक्षा में दो-दो पुलिसकर्मी तैनात थे. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है.