कोरिया: सोनहत के मेंड्राकला में एक महिला की हत्या के आरोपी ने खुद थाना आकर आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगा, जिसके बाद एसपी चंद्रमोहन सिंह ने थाना प्रभारी कमलेश्वर पैकरा को थाने से हटाकर प्रशिक्षु डीएसपी मोनिका मरावी को सोनहत थाना का प्रभारी बनाया है.
सोनहत के मेंड्राकला में बुधवार की सुबह एक महिला की हत्या कर दी गई थी. दिनदहाड़े हत्या के बाद से पूरे इलाके के लोग दहशत में थे. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं मृतका के परिवार वालों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली को इसका जिम्मेदार बताया. हालांकि घटना के बाद से ही 4 कॉन्स्टेबल 1 प्रधान आरक्षक रातभर गांव में घूमते रहे. इधर थाना प्रभारी कमलेश्वर साय पैकरा भी हर दो घंटे में गांव में पेट्रोलिंग करते रहे, जिसका परिणाम ये हुआ कि आरोपी खुद थाना पहुंचा और हत्या के लिए उपयोग किए गए औजार समेत आत्मसमर्पण करते हुए अपना जुर्म कबूल लिया.
पढ़ें- कोरिया: RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की किरकिरी के बाद नए थाना प्रभारी की नियुक्ति
घटना के बाद कोरिया पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई. पुलिस के ऊपर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगा, जिसके बाद एसपी चंद्रमोहन सिंह ने थाना प्रभारी कमलेश्वर पैकरा को थाने से हटाकर प्रशिक्षु डीएसपी मोनिका मरावी को सोनहत थाना का प्रभारी बनाया है.