कोरिया: बैकुंठपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है.
होली में बेचने के लिए लाया था शराब
कोरिया एसपी चन्द्र मोहन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धीरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय सिंह पोर्ते जो कि गदबदी गांव स्कूलपारा का रहने वाला है, वह होली में बेचने के लिए घर के आंगन में मध्य प्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब लाकर रखा है.
छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को 1 अप्रैल से मिली ये छूट
20 पेटी शराब जब्त
मुखबिर कि सूचना पर मौके पर जाकर तस्दीक की गई. पुलिस ने विजय सिंह के मकान जाकर विधिवत तलाशी ली. तलाशी में घर के अंदर बोरियों में ढकी हुई 20 पेटी अंग्रेजी शराब मिली. जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी विजय सिंह पोर्ते को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. अपराध कायम कर मामले की जांच की जा रही है. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बैकुंठपुर केके शुक्ला, दिनेश चौहान, प्रभारी आरक्षक शशिभूषण, रॉबिन लकड़ा, शंभू पोर्ते, रमेश मिश्रा, मौजूद रहे.
बढ़ रहे अवैध परिवहन के मामले
छत्तीसगढ़ में आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही इसमें कहीं न कहीं सरकार की ढिलाई भी एक कारण है. शराब के अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन सख्त नहीं है. जिसके चलते आए दिन शराब का अवैध परिवहन होता रहता है.