कोरिया: SECL की बंद पड़ी खदान से लोहा चोरी कर बेचने वाला एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. इस लोहा चोर पर पुलिस की काफी समय से नजर थी. मामले में जांच जारी है, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं.
केस की जानकारी देते हुए मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि थाना मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ आरक्षक इस्तेयाक खान को मुखबिर से सूचना मिली की मनेन्द्रगढ़ की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में कबाड़ लोड कर मध्यप्रदेश की तरफ भेजा जाएगा, जिसमें चोरी का कबाड़ रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर रवाना कर दिया.
2 टन लोहा जब्त
सिद्ध बाबा घाट के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोका गया. ड्राइवर से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सकील अहमद उर्फ मस्सा बताया, जो कि मनेन्द्रगढ़ का ही रहने वाला है. पिकअप गाड़ी के अंदर चेक करने पर उसमें लोहे के दो एंगल जिसमें प्लेट लगा हुआ रोलर, चेचिस, लोहे की चादर प्लेट, नट बोल्ट, छोटे-बड़े सरिया और बीड़ के टुकड़ों के साथ ही लोहे के कई सामान मिले. सभी सामानों का कुल वजन 2 टन था. सभी की कुल कीमत करीब 35 हजार रुपए बताई गई. पुलिस ने ड्राइवर पर कार्रवाई कर पिकअप वाहन और उसमें रखे सभी सामानों को जब्त कर लिया है.
पढ़ें- SPECIAL: कुसमुंडा खदान में धधक रही आग, प्रबंधन की चुप्पी पर उठे सवाल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि SECL की बंद पड़ी खदान से कबाड़ चोरी कर झगराखंड होते हुए बुढ़ार ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- कोरबा: कबाड़-डीजल चोरी में वर्चस्व की जंग, ननकीराम ने लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते दो महीनों की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों में लूट और चोरी के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.