ETV Bharat / state

कोरिया: एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार

Korea crime news कोरिया में एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में चरचा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चरचा पुलिस ने आरोपियों के कई ठिकानों पर दबिश दी और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

accused arrested for assaulting SECL security
एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 6:10 PM IST

कोरिया: चरचा थाना क्षेत्र के एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी और मारपीट करने के मामले में चरचा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (accused arrested for assaulting SECL security staff in Korea) की है. चरचा पुलिस ने पत्थरबाजी और मारपीट करने वाले 6 कोयला चोरों को 8 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड पर भेज दिया है. वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. assaulting SECL security staff in Korea


क्या है पूरा मामला: अज्ञात चोरों द्वारा बेल्ट लाईन D-1 एवं D-2 के बीच कोयला चोरी करने के दौरान SECL स्टाफ के मौके पर पहुंचे. इस दौरान चोरों द्वारा लाठी और पत्थर फेंक कर SECL स्टाफ पर हमला किया. आरोपियों द्वारा हमला कर चोट पहुंचाने की कोशिश की गई और जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस हाथापाई में एसईसीएल के स्टाफ घायल हो गये थे.

यह भी पढ़ें: कोरिया में कोल माफिया की दबंगई, एरिया मैनेजर को जान बचाकर भागना पड़ा


चरचा पुलिस की छापेमारी: दबिश प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. मामले की जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर थाना चरचा से थाना प्रभारी के नेतृत्व में 3 टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की धर पकड़ के लिये कई जगहों पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान चरचा पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को धर दबोचा.

आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा: चरचा पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां अदालत ने आरोपियों को रिमाण्ड पर भेज दिया है. थाना प्रभारी चरचा ने भरोसा दिलाया है कि "शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा."

कोरिया: चरचा थाना क्षेत्र के एसईसीएल सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी और मारपीट करने के मामले में चरचा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (accused arrested for assaulting SECL security staff in Korea) की है. चरचा पुलिस ने पत्थरबाजी और मारपीट करने वाले 6 कोयला चोरों को 8 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड पर भेज दिया है. वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. assaulting SECL security staff in Korea


क्या है पूरा मामला: अज्ञात चोरों द्वारा बेल्ट लाईन D-1 एवं D-2 के बीच कोयला चोरी करने के दौरान SECL स्टाफ के मौके पर पहुंचे. इस दौरान चोरों द्वारा लाठी और पत्थर फेंक कर SECL स्टाफ पर हमला किया. आरोपियों द्वारा हमला कर चोट पहुंचाने की कोशिश की गई और जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस हाथापाई में एसईसीएल के स्टाफ घायल हो गये थे.

यह भी पढ़ें: कोरिया में कोल माफिया की दबंगई, एरिया मैनेजर को जान बचाकर भागना पड़ा


चरचा पुलिस की छापेमारी: दबिश प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. मामले की जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर थाना चरचा से थाना प्रभारी के नेतृत्व में 3 टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की धर पकड़ के लिये कई जगहों पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान चरचा पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को धर दबोचा.

आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा: चरचा पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां अदालत ने आरोपियों को रिमाण्ड पर भेज दिया है. थाना प्रभारी चरचा ने भरोसा दिलाया है कि "शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.