कोरिया: मनेंद्रगढ़ में पति की हत्या की आरोपी महिला के प्रेमी को पुलिस ने घटना के 9 साल बाद गिरफ्तार किया है.
6 फरवरी 2010 को मनेंद्रगढ़ के काली मंदिर रोड़ में रहने वाले अरविंद चौहन की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक की पत्नी ने अपने पति को जो दूध पीने के लिए दिया था, उसमें जहर मिला हुआ था. बता दें इस मामले में 18 जून 2010 को मृतक की पत्नी सुधा चौहान की गिरफ्तारी हुई थी जो आजीवन कारावास की सजा काट रही है.
पढ़ें- कोरियाः चोरी के आठ घंटे के भीतर पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा
9 साल से चल रहा था फरार
इस मामले में आरोपी रामकृष्ण मिश्रा पिछले नौ साल से फरार चल रहा था. इस दौरान पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी की, लेकिन उसे सफलता वनीं मिली. इस मामले में थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय रखा. इस बीच उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है, जिसपर टीम ने घेराबंदी कर रामकृष्ण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.