ETV Bharat / state

कोरिया: 12 साल से फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार - कोरिया में रेप का आरोपी गिरफ्तार

कोरिया के चिरमिरी थाने क्षेत्र में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

Absconding rape accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 2:30 PM IST

कोरिया: जिला के चिरमिरी थाने क्षेत्र में पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे रेप के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी को सत्र न्यायालय बैकुंठपुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी का नाम रामाश्रय उर्फ बबुआ पटेल बताया जा रहा है.

12 साल से फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी ने मुताबिक रामाश्रय पर साल 2008 में बलात्कार का केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था. न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद आरोपी ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में जमानत के लिए अपील की थी. जमानत खारिज होने की सूचना मिलते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही थी.

पढ़ें: बलरामपुर: नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी रामाश्रय जबलपुर-इटारसी-नागपुर की ट्रेनों में पैकेट मारी करता है. जिस पर मौके पर पहुंची कोरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. बावजूद इसके इन वारदातों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है.


पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर एक नजर

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
20151561
20161627
20171926
20182091
2019-202520

पढ़ें: कोरबा: 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से बलात्कार होता है. इस साल कुल 32,033 बलात्कार के मामलों में से 11 प्रतिशत दलित समुदाय से थे. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.



कोरिया: जिला के चिरमिरी थाने क्षेत्र में पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे रेप के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी को सत्र न्यायालय बैकुंठपुर में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी का नाम रामाश्रय उर्फ बबुआ पटेल बताया जा रहा है.

12 साल से फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी ने मुताबिक रामाश्रय पर साल 2008 में बलात्कार का केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था. न्यायालय ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद आरोपी ने उच्च न्यायालय बिलासपुर में जमानत के लिए अपील की थी. जमानत खारिज होने की सूचना मिलते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही थी.

पढ़ें: बलरामपुर: नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी रामाश्रय जबलपुर-इटारसी-नागपुर की ट्रेनों में पैकेट मारी करता है. जिस पर मौके पर पहुंची कोरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. बावजूद इसके इन वारदातों पर लगाम नहीं लगाया जा सका है.


पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर एक नजर

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
20151561
20161627
20171926
20182091
2019-202520

पढ़ें: कोरबा: 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से बलात्कार होता है. इस साल कुल 32,033 बलात्कार के मामलों में से 11 प्रतिशत दलित समुदाय से थे. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.



Last Updated : Nov 8, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.