कोरिया: भरतपुर इलाके में जनकपुर से लेकर कोटाडोल तक 2013-14 में PWD विभाग ने सड़क निर्माण कराया था, लेकिन PWD विभाग के अधिकारियों ने रोड का निर्माण किसानों के बिना अनुमति के करवाया दिया था. अब 7 साल बीत जाने के बावजूद भी किसानों की जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने किसानों की जमीन का मुआवजा दिलाने के लिए भरतपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की.
![AAP submitted a memorandum to SDM about compensation amount of farmers land in koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kra-01-muavja-pkg-cgc10075_29102020185237_2910f_1603977757_119.jpg)
जानकारी के मुताबिक जनकपुर से कोटाडोल तक राज्य मार्ग का चौड़ीकरण कर सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन 7 साल बीत जाने के बावजूद किसानों के जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के लिए लिखित रूप से कलेक्टर से लेकर भूतपूर्व विधायक चंपा देवी पावले तक से आवेदन कर चुके हैं, लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में मुआवजे का पैसा नहीं मिल पाया.
SPECIAL: भूमिहीन किसानों के लिए वरदान बनी तांदूला नदी की रेत
विधायक गुलाब कमरो से कई मर्तबा की गई शिकायत
वहीं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने भी चुनाव से पहले आश्वासन दिया था, कि मैं चुनाव जीतकर आता हूं, तो आप लोगों के मुआवजे का पैसा दिलवाना मेरी प्राथमिकता होगी, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद भी विधायक महोदय ने इस मामले का आज तक निराकरण नहीं करवाया, जबकि समय-समय पर विधायक को ग्रामीणों ने लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया है.
PWD विभाग ने नहीं दिया मुआवजा
वहीं आम आदमी पार्टी के जिला उपाधयक्ष रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि आज तक किसानों को सिर्फ आश्वासन मात्र ही दिया जा रहा है. किसानों के मुआवजे की राशि के लिए शासन-प्रशासन के तरफ से कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है. जनकपुर से कोटाडोल रोड निर्माण का कार्य भी पूरा हो गया, लेकिन किसानों के मुआवजे का पैसा PWD विभाग ने नहीं दिया.