ETV Bharat / state

कोरिया: हाथियों का आतंक बरकरार, फसलों और मकानों को किया धराशाई - हाथियों का आतंक बरकरार

मनेन्द्रगढ़ वन मंडल (Manendragarh Forest Division) के वन परिक्षेत्र बिहारपुर के ग्राम अमृतधारा हाथियों का दल पहुंचा. हाथियों ने दहशत के कारण दो घरों को तोड़ दिया और 4 किसान की बाड़ी में लगी मक्के की फसल को रौंद दिया. हाथियों के आने से भयभीत 127 ग्रामीणों को रात भर रेस्ट हाउस में ठहराया गया.

terror of elephants
हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 10:41 AM IST

कोरिया: इन दिनों हाथियों का दल ग्रामीणों की बसाहट में घुस आया है. जिससे फसलों और मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. मनेन्द्रगढ़ वन मंडल (Manendragarh Forest Division) के वन परिक्षेत्र बिहारपुर के ग्राम अमृतधारा हाथियों का दल पहुंचा. हाथियों ने दहशत के कारण दो घरों को तोड़ दिया और 4 किसान की बाड़ी में लगी मक्के की फसल को रौंद दिया. हाथियों के आने से भयभीत 127 ग्रामीणों को रात भर रेस्ट हाउस में ठहराया गया.

जानकारी मिलने के बाद डीएफओ और एसडीओ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बीते दो दिनों से उत्पात मचा रहा हाथियों का दल, अब कोरिया वन मंडल (Korea Forest Division) के वन परीक्षेत्र देवगढ़ पहुंच चुका है. वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है.

दो दिन पहले ही साथ हाथियों का दल, मनेंद्रगढ़ वनमंडल के बिहारपुर परिक्षेत्र के ग्राम अमृतधारा पहुंचा था. वन विभाग की टीम ने गांवों को खाली कराकर करीब 127 ग्रामीणों को रेस्ट हाउस में ठहराया गया. साथ ही भोजन सहित सारी व्यवस्थाएं की गई थी. हाथियों का दल खेत में लगी फसल कों रौंदते हुए, अनाज को खाकर जंगल की ओर चले गए.

रविवार की रात अमृतधारा से हाथियों का दल ग्राम लाई पहुंचा. जहां हाथियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया. बीती रात हाथियों का दल चलकर अब कोरिया वन मंडल के वन परीक्षत्र देवगढ़ के ग्राम बसेर के जंगलोंं में विचरण कर रहा है. अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है.

वर्तमान में हाथियों का दल ग्राम तरा बसेर और दामुज ग्राम के बीच जंगल में हाथियों का दल है. वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे है. इन सात हाथियों के दल ने मध्यप्रदेश के गांव में तीन लोगों को कुचलकर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के ब्लॉक जनकपुर में पहुंचे हैं.

सात हाथियों का दल अमृतधारा गांव पहुंचा, ग्रामीणों में फैली दहशत

यहां हाथियों ने मचाया उत्पात

ग्राम अमृतधारा की ग्रामीण कदम कुंवर ने बताया कि हाथियों का दाल हर साल हमारे घर आते हैं. इस बार मकान को तोड़ने की कोशिश की अरहर और मक्का की फसल को नुकसान पहुंचाया हैं. वहीं बुजुर्ग महिला पुलबत बाई ने बताया कि जब हाथी आए उस समय हम लोग घर में थे और हाथी की आवाज सुनकर हम लोग अपने जानवरों के पास पहुंच गये और बाड़ी में लगे धान व मक्का की फसल को रौंदते हुए मकान को तोड़ा दिया.

अमृतधारा की समुद्री बाई की बाड़ी में लगे धान और मक्का की फसल को रौंदते हुए मकान को तोड़ दिया. पार्वती के खेत में लगे धान व मक्का को बर्बाद कर दिया. ऐसा ही कुछ हाल उमा, भुवनेश्वर सिंह के बाड़ी में लगे मक्का की फसल को हाथी खा गए. गनीमत रही कि वन विभाग ने सारे ग्रामीणों को समय रहते रेस्ट हाउस में भेज दिया. किसी भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

मनेन्द्रगढ़ वन मंडल डीएफओ विवेकानंद झा ने बताया कि हाथियों का ये रूट है. कटघोरा वन मंडल से होते हुए साथ हाथियों का दल मनेन्द्रगढ़ वन मंडल पहुंचा और जनकपुर होते हुए केल्हारी होते हुए मध्य प्रदेश चले गए थे, फिर वापस आये हैं. वन परीक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ से बिहारपुर वन परीक्षेत्र के अमृतधारा में जहा दो घरों और मकई की फसलों को नुकसान पहुंचाया हैं लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. इस दौरान ग्रामीणों को हाथी दल से दूर रहने समझाइश दी गई है. इसके साथ ही मैदानी अमले को नुकसान का आंकलन रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने कहा गया है. फिलहाल वन रक्षक कृष्णपाल सिंह को निगरानी करने ड्यूटी लगाई गई है.

अभी कोरिया वन मंडल में हाथियों का दल पहुंच गया है. वहीं वन परीक्षेत्र देवगढ़ के बसेर गांव पहुंचा जहा भरत सिंह ने बताया कि मेरे खेत में धान और मक्का की फसल को नुकसान हुआ है. साथ ही हाथियों के दल ने घरों को भी तोड़ा है. वहीं हाथियों के दल पर वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी लगातार निगरानी रख रहे हैं.

कोरिया: इन दिनों हाथियों का दल ग्रामीणों की बसाहट में घुस आया है. जिससे फसलों और मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. मनेन्द्रगढ़ वन मंडल (Manendragarh Forest Division) के वन परिक्षेत्र बिहारपुर के ग्राम अमृतधारा हाथियों का दल पहुंचा. हाथियों ने दहशत के कारण दो घरों को तोड़ दिया और 4 किसान की बाड़ी में लगी मक्के की फसल को रौंद दिया. हाथियों के आने से भयभीत 127 ग्रामीणों को रात भर रेस्ट हाउस में ठहराया गया.

जानकारी मिलने के बाद डीएफओ और एसडीओ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बीते दो दिनों से उत्पात मचा रहा हाथियों का दल, अब कोरिया वन मंडल (Korea Forest Division) के वन परीक्षेत्र देवगढ़ पहुंच चुका है. वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी कर रही है.

दो दिन पहले ही साथ हाथियों का दल, मनेंद्रगढ़ वनमंडल के बिहारपुर परिक्षेत्र के ग्राम अमृतधारा पहुंचा था. वन विभाग की टीम ने गांवों को खाली कराकर करीब 127 ग्रामीणों को रेस्ट हाउस में ठहराया गया. साथ ही भोजन सहित सारी व्यवस्थाएं की गई थी. हाथियों का दल खेत में लगी फसल कों रौंदते हुए, अनाज को खाकर जंगल की ओर चले गए.

रविवार की रात अमृतधारा से हाथियों का दल ग्राम लाई पहुंचा. जहां हाथियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया. बीती रात हाथियों का दल चलकर अब कोरिया वन मंडल के वन परीक्षत्र देवगढ़ के ग्राम बसेर के जंगलोंं में विचरण कर रहा है. अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है.

वर्तमान में हाथियों का दल ग्राम तरा बसेर और दामुज ग्राम के बीच जंगल में हाथियों का दल है. वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे है. इन सात हाथियों के दल ने मध्यप्रदेश के गांव में तीन लोगों को कुचलकर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के ब्लॉक जनकपुर में पहुंचे हैं.

सात हाथियों का दल अमृतधारा गांव पहुंचा, ग्रामीणों में फैली दहशत

यहां हाथियों ने मचाया उत्पात

ग्राम अमृतधारा की ग्रामीण कदम कुंवर ने बताया कि हाथियों का दाल हर साल हमारे घर आते हैं. इस बार मकान को तोड़ने की कोशिश की अरहर और मक्का की फसल को नुकसान पहुंचाया हैं. वहीं बुजुर्ग महिला पुलबत बाई ने बताया कि जब हाथी आए उस समय हम लोग घर में थे और हाथी की आवाज सुनकर हम लोग अपने जानवरों के पास पहुंच गये और बाड़ी में लगे धान व मक्का की फसल को रौंदते हुए मकान को तोड़ा दिया.

अमृतधारा की समुद्री बाई की बाड़ी में लगे धान और मक्का की फसल को रौंदते हुए मकान को तोड़ दिया. पार्वती के खेत में लगे धान व मक्का को बर्बाद कर दिया. ऐसा ही कुछ हाल उमा, भुवनेश्वर सिंह के बाड़ी में लगे मक्का की फसल को हाथी खा गए. गनीमत रही कि वन विभाग ने सारे ग्रामीणों को समय रहते रेस्ट हाउस में भेज दिया. किसी भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

मनेन्द्रगढ़ वन मंडल डीएफओ विवेकानंद झा ने बताया कि हाथियों का ये रूट है. कटघोरा वन मंडल से होते हुए साथ हाथियों का दल मनेन्द्रगढ़ वन मंडल पहुंचा और जनकपुर होते हुए केल्हारी होते हुए मध्य प्रदेश चले गए थे, फिर वापस आये हैं. वन परीक्षेत्र मनेन्द्रगढ़ से बिहारपुर वन परीक्षेत्र के अमृतधारा में जहा दो घरों और मकई की फसलों को नुकसान पहुंचाया हैं लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. इस दौरान ग्रामीणों को हाथी दल से दूर रहने समझाइश दी गई है. इसके साथ ही मैदानी अमले को नुकसान का आंकलन रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने कहा गया है. फिलहाल वन रक्षक कृष्णपाल सिंह को निगरानी करने ड्यूटी लगाई गई है.

अभी कोरिया वन मंडल में हाथियों का दल पहुंच गया है. वहीं वन परीक्षेत्र देवगढ़ के बसेर गांव पहुंचा जहा भरत सिंह ने बताया कि मेरे खेत में धान और मक्का की फसल को नुकसान हुआ है. साथ ही हाथियों के दल ने घरों को भी तोड़ा है. वहीं हाथियों के दल पर वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी लगातार निगरानी रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.