ETV Bharat / state

कोरिया: 24 लाख रुपये की ठगी के आरोप में नाइजीरियन गिरफ्तार, फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से लूटता था पैसे

छत्तीसगढ़ में पहली बार फर्जी पासपोर्ट के साथ एक विदेशी पकड़ाया है. कोरिया पुलिस ने विदेशी युवक को 24 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. विदेशी युवक फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से पैसे लूटता था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

a-foreigner-arrested-for-cheating-24-lakh-in-koriya
24 लाख रुपये की ठगी के आरोप में नाइजीरियन गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:44 AM IST

कोरिया: जिला पुलिस को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. राज्य में पहली बार फर्जी पासपोर्ट के साथ एक विदेशी पकड़ाया है. फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को बेवकूफ बनाकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराता था. कोरिया पुलिस ने दिल्ली में छापामार कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के पास दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी Matrimonial Site पर Fake Profie बनाकर (रोहन मिश्रा, अरुण रायनाम से) अपने आप को NRI (Non Resident Indian) बताता था. साथ ही शादी करने का झांसा देकर अपना Property India Transfer कर भारत में सेटल होने के नाम पर कस्टम चार्ज और RBI Officer, IME Officer के नाम पर फर्जी Mail भेजकर धोखाधड़ी करता था.

24 लाख रुपये की ठगी के आरोप में नाइजीरियन गिरफ्तार

24 लाख 7 हजार 500 रुपये की ठगी
जानकारी के मुताबिक तनवापारा बैकुंठपुर के एक युवक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में युवक ने उसके बहन से लाखों की ठगी करने की बात कही. पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहन मिश्रा के नाम से फर्जी NRI (Non Resident Indian) बनकर Jeevansathi.com वेबसाईट के माध्यम से शादी करने का झांसा दिया. साथ ही भारत में सेटल होने के नाम पर कस्टम चार्ज और RBI Officer IMF Officer के नाम पर पीड़िता से 24 लाख 7 हजार 500 रुपये की ठगी कर लिया.

रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम
पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन में पतासाजी के लिए साइबर टीम को लगाया गया. प्रकरण में देखा गया कि आरोपी internet call, Whatsapp Call का उपयोग किया है. सायबर की टीम ने सभी बिन्दुओं की बारीकी से जांच की. साथ ही आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई.

आरोपी ने देशभर में लाखों रुपये की ठगी की

पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ किया गया. आरोपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश इन सभी राज्यों में भी अपने आप को डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेस मैन बताकर लाखों रुपये की ठगी किया. आरोपी के पास से 2 पासपोर्ट मिला है, जिसमें एक में फर्जी पासपोर्ट (Republic of South Africa Name Coko Daniel) और दूसरा पासपोर्ट (Federal Republic of Nigeria Name Ajide Peter Chinaka) के नाम से मिला है. वहीं 2 नाईजीरियन डेबिट कार्ड, 1 एसबीआई डेबिट कार्ड, 4 मोबाइल, 14 सीम कार्ड, 1 वाईफाई डिवाइस, 1 लैपटॉप जब्त किया है.

पुलिस की टीम ने बखूबी निभाया अपना फर्ज
कार्रवाई के दौरान निरीक्षक कमलेश दुबे, उप निरीक्षक सचिन सिंह, उनि गंगासाय पैकरा, इस्तियाक खान अशोक मलिक और कोरिया सायबर सेल से पुष्कल सिन्हा समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

कोरिया: जिला पुलिस को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. राज्य में पहली बार फर्जी पासपोर्ट के साथ एक विदेशी पकड़ाया है. फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को बेवकूफ बनाकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराता था. कोरिया पुलिस ने दिल्ली में छापामार कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के पास दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक आरोपी Matrimonial Site पर Fake Profie बनाकर (रोहन मिश्रा, अरुण रायनाम से) अपने आप को NRI (Non Resident Indian) बताता था. साथ ही शादी करने का झांसा देकर अपना Property India Transfer कर भारत में सेटल होने के नाम पर कस्टम चार्ज और RBI Officer, IME Officer के नाम पर फर्जी Mail भेजकर धोखाधड़ी करता था.

24 लाख रुपये की ठगी के आरोप में नाइजीरियन गिरफ्तार

24 लाख 7 हजार 500 रुपये की ठगी
जानकारी के मुताबिक तनवापारा बैकुंठपुर के एक युवक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में युवक ने उसके बहन से लाखों की ठगी करने की बात कही. पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहन मिश्रा के नाम से फर्जी NRI (Non Resident Indian) बनकर Jeevansathi.com वेबसाईट के माध्यम से शादी करने का झांसा दिया. साथ ही भारत में सेटल होने के नाम पर कस्टम चार्ज और RBI Officer IMF Officer के नाम पर पीड़िता से 24 लाख 7 हजार 500 रुपये की ठगी कर लिया.

रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम
पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन में पतासाजी के लिए साइबर टीम को लगाया गया. प्रकरण में देखा गया कि आरोपी internet call, Whatsapp Call का उपयोग किया है. सायबर की टीम ने सभी बिन्दुओं की बारीकी से जांच की. साथ ही आरोपी की पहचान करने में सफलता पाई.

आरोपी ने देशभर में लाखों रुपये की ठगी की

पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ किया गया. आरोपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश इन सभी राज्यों में भी अपने आप को डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेस मैन बताकर लाखों रुपये की ठगी किया. आरोपी के पास से 2 पासपोर्ट मिला है, जिसमें एक में फर्जी पासपोर्ट (Republic of South Africa Name Coko Daniel) और दूसरा पासपोर्ट (Federal Republic of Nigeria Name Ajide Peter Chinaka) के नाम से मिला है. वहीं 2 नाईजीरियन डेबिट कार्ड, 1 एसबीआई डेबिट कार्ड, 4 मोबाइल, 14 सीम कार्ड, 1 वाईफाई डिवाइस, 1 लैपटॉप जब्त किया है.

पुलिस की टीम ने बखूबी निभाया अपना फर्ज
कार्रवाई के दौरान निरीक्षक कमलेश दुबे, उप निरीक्षक सचिन सिंह, उनि गंगासाय पैकरा, इस्तियाक खान अशोक मलिक और कोरिया सायबर सेल से पुष्कल सिन्हा समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.