कोरिया : प्रदेश सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर पर्यावरण बचाने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है. दूसरी तरफ क्षेत्र में रोज कीमती लकड़ियों की कटाई जारी है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग टीम के साथ जंगलों का निरीक्षण किया गया तो अलग-अलग जगहों से 72 नग चीरान लकड़ी बरामद हुई है. जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए है.
पढ़ें : बारातियों को लेकर आई कार चुरा ले गए चोर, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा
बाजारों में खपाया जा रहा है
बता दें कि विभाग की अनदेखी के कारण लकड़ी माफिया रोजाना कीमती लकड़ी को काटकर उसे महंगे दामों पर बाजारों में खपा रहा है. इस वजह से हर साल विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.