कोरिया: भरतपुर में बिना अनुमति हो रही शादी को रोकने गए नायब तहसीलदार पर 15 से 20 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था. हमले में नायब तहसीलदार को गंभीर चोटें आई थी. पुलिस शिकायत के बाद केस में जांच कर रही थी. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भरतपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार अशोक सिंह पर हमला करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा कई अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की है. पकड़े गए सभी आरोपी कंजिया गांव के रहने वाले हैं. सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
कोरिया में शादी रोकने गए नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला
योजना बनाकर किया गया हमला
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि नायब तहसीलदार ने अपने प्रवास के दौरान कंजिया में घूमते पाए जाने पर सुरेंद्र सिंह नामक युवक को फटकार लगाई थी. इसके बाद अधिकारी घटई की ओर चले गए थे. युवक ने प्रतिशोध में बदला लेने की नीयत से गांव के मुख्य मार्ग में अपने सहयोगियों की मदद से बड़े-बड़े पत्थर रख दिए थे. युवक को यह मालूम था कि नायब तहसीलदार इसी रास्ते से वापस लौटेंगे. उनके लौटने का इंतजार कर रहे मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह और उसके साथी सड़क के किनारे गढ्ढे में छुप गए थे. जैसे ही गाड़ी आई और पत्थरों के पास रुकी वैसे ही आरोपियों ने डंडे और मुक्के से नायब तहसीलदार पर हमला कर दिया.
दो आरक्षकों पर भी हमला
नायब तहसीलदार पर हमले के दौरान वाहन में दो आरक्षक मौजूद थे. आरक्षक जब बचाव के उतरे तो उन पर भी हमला किया गया. सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. नायब तहसीलदार के शरीर में कई जगह चोट आई. उन्होंने इसकी शिकायत जनकपुर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की जिसके बाद इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह के साथ रामनारायण, रामप्रताप, बृजभान सिंह , अजय सिंह , दिनेश सिंह और रामभजन को गिरफ्तार किया.