कोरिया: मनेंद्रगढ़ में RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसके बाद हमले में गंभीर रूप से घायल रमाशंकर गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि आमाखेरवा इलाके के मुक्तिधाम के पास चल रहे निर्माण कार्य पर उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था और इस बात की शिकायत की थी. वहीं पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसका परिणाम यह हुआ कि अपराााधी आमाखेरवा क्षेत्र में RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए.
-
The attack is sad.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Police has registered FIR and arrested five people so far. Main accused will also be arrested soon. https://t.co/tcjbhkiHD9
">The attack is sad.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2020
Police has registered FIR and arrested five people so far. Main accused will also be arrested soon. https://t.co/tcjbhkiHD9The attack is sad.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2020
Police has registered FIR and arrested five people so far. Main accused will also be arrested soon. https://t.co/tcjbhkiHD9
सीएम ने किया ट्विट
RTI कार्यकर्ता गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में रमाशंकर के हाथ में गंभीर चोट आई हैं. उनके हाथ की दो ऊंगलियां भी टूट गई हैं. मुख्ययमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर ट्वीट भी किया है. बता दें कि RTI कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता ने फसल बीमा में कई सौ करोड़ का घोटाला उजागर किया था. वहीं यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना की गंभीर जांच होने पर कई मामले सामने आएंगे.