कोरिया: जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला रहा है. धनपुर इलाके में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग का अमला पूरी रात हाथियों की हरकत पर नजर बनाए रखा है. ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.
सूरजपुर जिले के जंगलों में 50 से ज्यादा हाथी विचरण कर रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं
जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल कटघोरा वनमंडल से कोरिया वनमंडल के खड़गवां रेंज, कोटया बीट के धनपुर, मुगुम बारी बड़ेकलुवा ,कांसाबहरा और खैरबहरा इलाके में 15 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं 6 ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है. साथ ही कुछ मवेशियों पर भी हमला किया है, जिससे 6 मवेशियों की मौत हो गई है. साथ ही कई मवेशी घायल भी हुए हैं.
ग्रामीणों को स्कूल भवन में लाकर रखा जा रहा
कोरिया वन मंडल के एसडीओ ने बताया कि 45 हाथियों का दल कोरिया वन मंडल के खड़गवां रेंज में प्रवेश किया है. यह हाथी सात दल के हैं. फिलहाल ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है. हाथियों के दल के आस पास ना जाएं. वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणोंं को शासकीय भवन और स्कूल भवन में लाकर रखा जा रहा है. वर्तमान में हाथियों का दल नकटी देवी मंदिर के आसपास विचरण कर रहे हैं. वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है.
विधायक विनय जायसवाल ने मुआवजा देने के दिए निर्देश
बता दें कि ग्रामीणों को हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर इलाके के मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल मौके पर पहुंचे. जहां जानकारी लेने के बाद वन अमले को हाथियों पर नजर रखने और प्रभावितों को जल्द नुकसान का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.