ETV Bharat / state

कोरिया: खड़गवां रेंज में 45 हाथियों का पहुंचा दल, दहशत में ग्रामीण

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:22 AM IST

धनपुर इलाके में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. वन अमला हाथियों की हरकत पर नजर बनाए रखा है. ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

45-elephants-in-dhanpur-area-harming-farmers-crops-in-koriya
खड़गवां रेंज में 45 हाथियों का पहुंचा दल

कोरिया: जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला रहा है. धनपुर इलाके में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग का अमला पूरी रात हाथियों की हरकत पर नजर बनाए रखा है. ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

खड़गवां रेंज में 45 हाथियों का पहुंचा दल

सूरजपुर जिले के जंगलों में 50 से ज्यादा हाथी विचरण कर रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं

जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल कटघोरा वनमंडल से कोरिया वनमंडल के खड़गवां रेंज, कोटया बीट के धनपुर, मुगुम बारी बड़ेकलुवा ,कांसाबहरा और खैरबहरा इलाके में 15 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं 6 ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है. साथ ही कुछ मवेशियों पर भी हमला किया है, जिससे 6 मवेशियों की मौत हो गई है. साथ ही कई मवेशी घायल भी हुए हैं.

45 elephants in Dhanpur area harming farmers crops in koriya
खड़गवां रेंज में 45 हाथियों का पहुंचा दल

ग्रामीणों को स्कूल भवन में लाकर रखा जा रहा

कोरिया वन मंडल के एसडीओ ने बताया कि 45 हाथियों का दल कोरिया वन मंडल के खड़गवां रेंज में प्रवेश किया है. यह हाथी सात दल के हैं. फिलहाल ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है. हाथियों के दल के आस पास ना जाएं. वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणोंं को शासकीय भवन और स्कूल भवन में लाकर रखा जा रहा है. वर्तमान में हाथियों का दल नकटी देवी मंदिर के आसपास विचरण कर रहे हैं. वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है.

45 elephants in Dhanpur area harming farmers crops in koriya
खड़गवां रेंज में हाथियों ने मचाया उत्पात

विधायक विनय जायसवाल ने मुआवजा देने के दिए निर्देश

बता दें कि ग्रामीणों को हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर इलाके के मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल मौके पर पहुंचे. जहां जानकारी लेने के बाद वन अमले को हाथियों पर नजर रखने और प्रभावितों को जल्द नुकसान का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

कोरिया: जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला रहा है. धनपुर इलाके में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग का अमला पूरी रात हाथियों की हरकत पर नजर बनाए रखा है. ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

खड़गवां रेंज में 45 हाथियों का पहुंचा दल

सूरजपुर जिले के जंगलों में 50 से ज्यादा हाथी विचरण कर रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं

जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल कटघोरा वनमंडल से कोरिया वनमंडल के खड़गवां रेंज, कोटया बीट के धनपुर, मुगुम बारी बड़ेकलुवा ,कांसाबहरा और खैरबहरा इलाके में 15 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं 6 ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है. साथ ही कुछ मवेशियों पर भी हमला किया है, जिससे 6 मवेशियों की मौत हो गई है. साथ ही कई मवेशी घायल भी हुए हैं.

45 elephants in Dhanpur area harming farmers crops in koriya
खड़गवां रेंज में 45 हाथियों का पहुंचा दल

ग्रामीणों को स्कूल भवन में लाकर रखा जा रहा

कोरिया वन मंडल के एसडीओ ने बताया कि 45 हाथियों का दल कोरिया वन मंडल के खड़गवां रेंज में प्रवेश किया है. यह हाथी सात दल के हैं. फिलहाल ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है. हाथियों के दल के आस पास ना जाएं. वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणोंं को शासकीय भवन और स्कूल भवन में लाकर रखा जा रहा है. वर्तमान में हाथियों का दल नकटी देवी मंदिर के आसपास विचरण कर रहे हैं. वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है.

45 elephants in Dhanpur area harming farmers crops in koriya
खड़गवां रेंज में हाथियों ने मचाया उत्पात

विधायक विनय जायसवाल ने मुआवजा देने के दिए निर्देश

बता दें कि ग्रामीणों को हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर इलाके के मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल मौके पर पहुंचे. जहां जानकारी लेने के बाद वन अमले को हाथियों पर नजर रखने और प्रभावितों को जल्द नुकसान का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.