कोरिया: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरिया में 5 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान सख्त पाबंदियां लगाई गई है. लॉकडाउन के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सोमवार को तहसीलदार केल्हारी मनोज पैकरा ने पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन नियम नहीं मानने वाले 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. बिना मास्क एक व्यक्ति से 500 रुपए और बेवजह घूमने वाले 40 लोगों से 10800 रुपए जुर्माना वसूला.
रायपुर के अस्पतालों में खाली हैं बेड, होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे ज्यादातर मरीज
कोरिया में मेडिकल स्टोर सील
तहसीलदार केल्हारी मनोज पैकरा ने अनावश्यक भीड़ जमा करने वाले दो मेडिकल स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई की. तहसीलदार ने कोरोना गाइडलाइन नहीं मानने पर दोनों दुकानों को सील कर दिया. एक दुकान खुला पाये जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना वसूला. कोरोना संक्रमित मरीजों को घर से बाहर घूमने की शिकायत पर भी टीम ने घरों में दबिश दी.
होम आइसोलेशन में सूरजपुर के 6 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
दंतेवाड़ा में लॉकडाउन से बेपरवाह लोग, 6.3 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया
दंतेवाड़ा पुलिस ने भी अनावश्यक घूमने और बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले 2085 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने इन लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर 6,30,900 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इसमें 1406 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2,91,400 रुपए वसूले गए हैं. वहीं 679 लोगों से मास्क नहीं पहनने पर 3,39,500 रुपए वसूले गए. कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे जारी रहेगी.