कोरिया: नशा के खिलाफ जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 291 किलो गांजा के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजा लेकर ओडिशा से सूरजपुर होते हुए बैकुंठपुर जा रहे थे. इसी दौरान कोरिया पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
कोरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो वाहन से मादक पदार्थ गांजा का तस्करी किया जा रहा है. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर सूरजपुर और बैकुंठपुर की ओर जा रहे हैं. सूचना के बाद थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहनों की तलाशी अभियान चलाई गई. इस दौरान स्कार्पियो जो अंबिकापुर की ओर से आ रही थी. उसकी जांच की गई, जिसमें 291 किलो गांजा रखा था.
पढ़ें- कोंडागांव: 8 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने वाहन से 291 किलो गांजा के साथ मौके से तीन आरोपियों को भी पकड़ा. इसके अलावा पुलिस ने एक और सूचना पर 14 किलो गांजा के साथ पटना थाना के खालपारा गांव से योगेश कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों मामले में पुलिस ने 24 लाख 40 हजार रुपये का गांजा जब्त किया है. स्कार्पियो से गिरफ्तार आरोपियों का नाम कमलेश जायसवाल, बहादुर राम कुर्रे और रमेश कुमार देवांगन बताया जा रहा है. सभी को खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.