कोरिया: केल्हारी के पास बिछली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है. एक ही परिवार के 7 लोग बिजली की चपेट में आये थे. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली से 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मरने वालों में 2 महिला और 2 पुरुष बताये जा रहे हैं.
बिजली की चपेट में आने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं. एक ही परिवार के 7 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. 3 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में एक की हालत सामान्य बताई जा रही है. घायलों में 2 को जिला अस्पताल बैकुंठपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो ने दुख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है. गुलाब कमरो ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.
जशपुर में आकाशीय बिजली से झुलसे 3 लोगों की मौत, 4 घायल
जशपुर में भी एक शख्स की मौत
आज सुबह ही मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी. शाम होते-होते कोरिया से ये खबर आई है. कोरिया के अलावा जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण नंदकिशोर की मौत हो गई है. नंदकिशोर अपने परिवार के साथ मनरेगा के तहत किए काम के बदले मजदूरी का पैसा निकालने बैंक गया हुआ था. इस दौरान वापस आते वक्त बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वो पेड़ के नीचे ठहर गया. इसी दौरान वो और उसकी पत्नी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. घटना में नंदकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में नंदकिशोर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. हालांकि हादसे में नंदकिशोर के बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.