कोरिया: जिले के चरचा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या की आरोपी मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी हत्या की साजिश में शामिल होने पर गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- कोरिया: SECL में कार्यरत कर्मचारी की मिली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर को मोहन सारथी ने अपने भाई की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी थी.मोहन ने पुलिस को बताया था कि उसका भाई सोहन सारथी अपने बेटे देवकरण के साथ कटकोना में रहता है और SECL में नौकरी करता है. 1 तारीख की रात वह दो दिन बाद आने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद 2 की सुबह कोटवार से उसे सूचना मिली कि उसके भाई की लाश बांधडांड में पड़ी है.
पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया.शरीर में धारदार हथियार से कई चोट के निशान नजर आ रहे थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वॉड और सायबर सेल को मौके पर बुलाया और जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस दौरान मृतक सोहन के सभी परिचित से पूछताछ शुरू की. जिसमें पता चला कि सोहन की पत्नी राजकुमारी सारथी उससे अलग होकर अपने मायके सिरौली में रहती है. पुलिस को पूछताछ में राजकुमारी के प्रेमी आजाद खान और उसके मित्र सलमान खान का पता चला. पुलिस ने दोनों ही संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
नौकरी के लिए रचि हत्या की साजिश
आरोपी राजकुमारी ने पुलिस को बताया कि सोहन उसके चरित्र पर शंका करता था और आए दिन दोनों के बीच लड़ाई होती थी.इन सब से तंग आकर वो अपने मायके आ गई जहां पड़ोस में रहने वाले तलाकशुदा आजाद खाने से उसका प्रेम संबंध शुरू हो गया. राजकुमारी ने अपने पति से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची और आजाद को अपने पति से दोस्ती बढ़ाने कहने लगी. राजकुमारी ने आजाद को 35 हजार रुपये देते हुए अपने पति की हत्या करने की बात कही. आजाद अपने मित्र सलमान के साथ सोहन से मिलने पहुंचा और तीनों शराब पीने के लिए बांधडांड पहुंचे जहां दोनों ने योजना के अनुसार सोहन को शराब पिलाकर उसके सिर,गर्दन और सीने में टंगिया से वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. आरोपी राजकुमारी ने बताया कि पति की हत्या के बाद वह SECL में नौकरी पाकर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी इसलिए उसने सोहन की हत्या की सुपारी दी.
पुलिस ने सभी का बयान दर्ज करते हुए हत्या में उपयोग की गई टंगिया, मोबाइल फोन,मोटरसाइकिल और हत्या के एवज में दी गई रकम 16 हजार 800 रुपये जब्त कर लिया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है.